कैथल की अनाज मंडी में बासमती धान की आवक शुरू, 5900 रूपये तक रहे भाव

Kaithal News
Kaithal News: कैथल की अनाज मंडी में बासमती धान की आवक शुरू, 5900 रूपये तक रहे भाव

जिले में 8 लाख 27 हजार 134 मीट्रिक टन धान की खरीद, 98 प्रतिशत खरीदी गई धान का हुआ उठान

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिले की अनाज मंडियों में अब बासमती धान की आवक शुरू हो गई है। कंबाइन की कटाई वाले धान के भाव पांच हजार रुपये प्रति क्विंटल तो हाथ की कटाई वाला धान 5900 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। हालांकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल तक भाव कम है। पिछले साल शुरूआत में ही 6200 से 6300 रुपये प्रति क्विंटल बासमती के भाव मंडियों में मिले थे। वहीं 1121 के भाव भी चार हजार 500 रुपये प्रति क्विंटल तक पिछले साल थे। इस बार 4100 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल तक ही मिल रहे हैं। जबकि कंबाइन की कटाई वाले धान के भाव तो 3600 रुपये प्रति क्विंटल तक ही हैं। Kaithal News

मंगलवार को मुच्छल के भाव 3300 रुपये प्रति क्विंटल तक मिले हैं। दूसरी तरफ 1718 किस्म की हाथ की कटाई वाले धान के भाव में कमी आई है। अब 100 रुपये प्रति क्विंटल तक गिरावट आई है। भाव तीन हजार 700 रुपये तो कंबाइन की कटाई वाले धान के भाव 3300 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल रहे हैं। इसके अतिरिक्त 1509 के भाव 2900 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल रहे हैं।

जिले में 8 लाख 27 हजार 134 मीट्रिक टन धान की खरीद, 98 प्रतिशत खरीदी गई धान का हुआ उठान

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने कहा कि गत दिवस तक जिला की विभिन्न मंडियों में खरीद एजैंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 8 लाख 27 हजार 134 मीट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद की जा चुकी है। इसके साथ ही 8 लाख 8 हजार 565 एमटी धान का उठान भी किया जा चुका है। Kaithal News

उन्होंने बताया कि 4 नवंबर तक अरनोली मंडी में 11037 एमटी, बाबा लदाना मंडी में 4075 एमटी, भागल मंडी में 4029 एमटी, ढांड 1 लाख 34 हजार 838 एमटी, गुहला चीका में 3 लाख 4 हजार 595 एमटी, पुरानी अनाज मंडी कैथल में 10 हजार 553, नई अनाज मंडी कैथल में 84 हजार 518 एमटी, अतिरिक्त नई अनाज मंडी में 80 हजार 544 एमटी, कलायत मंडी में 14 हजार 795 एमटी, कौल में 12 हजार 379 एमटी, पाई मंडी में 12 हजार 452 एमटी, पूंडरी में 75 हजार 246 एमटी, राजौंद में 13 हजार 90 एमटी, रामथली में 37 हजार 660 एमटी, सीवन मंडी में 27 हजार 323 एमटी धान की खरीद दर्ज की गई।

खरीद एजैंसी                 धान खरीद

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग   -434858 एमटी

हैफेड                      -210561 एमटी

हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन -180760 एमटी

यह भी पढ़ें:– मण्डावर में असलहों के बल पर रेत खनन कर रहा ठेकेदार