Road Accident: ट्रैक्टर पलटने से किसान की दबकर हुई दर्दनाक मौत

Firozabad News
Firozabad News: ट्रैक्टर पलटने से किसान की दबकर हुई दर्दनाक मौत

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Road Accident: जसराना थाना क्षेत्र के कौरारा बुजुर्ग में ट्रैक्टर पलटने से दबकर किसान की मौत हो गई। किसान अपने खेत को जोतने के लिए भाड़े पर ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना जसराना क्षेत्र के गांव कौरारा बुजुर्ग निवासी संतोष कुमार (40 साल) पुत्र बच्चन लाल को खेत की जुताई करनी थी। संतोष बछामई निवासी मिजाजीलाल का ट्रैक्टर लेकर खेत पर जा रहा था। Firozabad News

इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। ट्रैक्टर पलटने से उस पर बैठे संतोष दब गए। आनन फानन में लोगों ने संतोष को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर परिजन उपचार के लिए चिकित्सक के पास लेकर गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत की जानकारी मिलने पर परिवार में चीख पुकार मच गई। थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत हुई है। कार्रवाई की जा रही है। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– ‘कैराना में पलायन के मुद्दे पर फिर शुरू हुई सियासत’