जगदीश इन्सां राजली ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

Hisar News
Hisar News: जगदीश इन्सां राजली ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Blood Donation: डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मानवता भलाई के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इसी संदर्भ में बरवाला के सेवादार जगदीश इन्सां ने पूजा धर्मपत्नी प्रदीप राजली के लिए एक यूनिट रक्तदान कर मरीज के इलाज में मदद की है। खास बात यह की जगदीश इन्सां ने अब तक 34 वीं बार रक्तदान किया है। बरवाला के जिम्मेवार बजरंग सोनी ने बताया कि पूजा देवी बरवाला के इंद्रावती अस्पताल में दाखिल है। जगदीश इन्सां ने बिना देरी किए सूचना मिलते ही उक्त पीड़ित के लिए रक्तदान किया और मरीज की जान बचाई। पूजा देवी व उनके परिवारजनों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का कोटि-कोटि बार धन्यवाद किया, जिनकी पावन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए डेरा श्रृद्धालु  मानवता भलाई कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते हैं। Hisar News

यह भी पढ़ें:– कैथल की अनाज मंडी में बासमती धान की आवक शुरू, 5900 रूपये तक रहे भाव