पुलिसकर्मियों पर भड़के भाजपा नेता, फर्जी वोटिंग का आरोप

Kairana News
Kairana News: पुलिसकर्मियों पर भड़के भाजपा नेता, फर्जी वोटिंग का आरोप

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: शुक्रवार को दोपहर बाद भाजपा नेता अनिल चौहान व कैराना ब्लॉक प्रमुख हर्षल चौधरी कस्बे के मोहल्ला बेगमपुरा में प्राथमिक विद्यालय कदीम में बनाए गए पिंक बूथ पर पहुंचे। जहां पर वह वोटरों की चेकिंग न किये जाने की बात कहकर पुलिसकर्मियों पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर लापरवाही की जा रही है, जिसकी वजह से फर्जी वोटिंग हो रही है। Kairana News

इस पर मौके पर मौजूद महिला दारोगा व अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि वोट डालने आ रहे मतदाताओं को आईडी चेक करने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। किसी भी प्रकार की फर्जी वोटिंग नही होने दी जाएगी, जिसके बाद भाजपा नेता का गुस्सा शांत हुआ। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ किया वोट: इकरा

कैराना लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी इकरा हसन ने नगर के जैन धर्मशाला स्थित पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि लोग सरकार के खिलाफ एकजुट होकर मतदान कर रहे है। इस चुनाव में मतदाता चुपचाप अपने वोट का इस्तेमाल सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनें सही ढंग से काम नही कर पा रही थी, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई। Kairana News

कहा कि जिन जगहों पर ईवीएम मशीनों की वजह से मतदान प्रभावित हुआ है प्रशासन को उतना ही अतिरिक्त समय मतदाताओं को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 400 पार का नारा भाजपा की एक सोची-समझी साजिश है। ये लोगो के मस्तिष्क में इसे बैठाना चाह रहे है। इन्होंने दस वर्षों तक भेदभाव की राजनीति की है। 400 पार का हकीकत से कोई सरोकार नही है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Lok Sabha Election 2024: ग्रामीणों में आक्रोश, मतदान का किया बहिष्कार, प्रशासन के फूले हाथ पांव !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here