Lok Sabha Election 2024: ग्रामीणों में आक्रोश, मतदान का किया बहिष्कार, प्रशासन के फूले हाथ पांव !

Sri Ganganagar News
Lok Sabha Election 2024: ग्रामीणों में आक्रोश, मतदान का किया बहिष्कार, प्रशासन के फूले हाथ पांव !

रायसिंहनगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर लोकसभा के लिए हो रहे मतदान के बीच आज सुबह दो गांव के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया मतदान के बहिष्कार की सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़काम मच गया। लंबे समय से ग्रामीण प्रशासन से पेयजल समस्या की निस्तारण की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई जिसके चलते नराज ग्रामीणों ने आज मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों के बहिष्कार के बाद मौके पर पुलिस में प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। रायसिंहनगर के गांव 38 एनपी के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। Sri Ganganagar News

ग्रामीण कहना कि लंबे समय से पेयजल समस्या को लेकर प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई।जबकि जलदाय विभाग में प्रशासन को बार-बार अवगत करवाया गया। मतदान बहिष्कार के बाद मौके पर उपखंड अधिकारी सुभाष चौधरी थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद जलदाय विभाग के सहायक अभियंता इंद्राज डागला मौके पर पहुंचे हुए ग्रामीणों से समझाइएइस की। दोपहर तक ग्रामीण अपने मांग को लेकर अड़े रहे जिसके चलते गांव में मात्र एक ही मतदाता द्वारा दोपहर तक मतदान का उपयोग किया गया।

अधिकारियों द्वारा समझाइएश के बाद मतदान शुरू हुआ। इसी तरह रायसिंहनगर के गांव 22 एनपी मतदाताओं में भी मतदान का बहिष्कार कर दिया लंबे समय से अंडर ब्रिज की मांग ग्रामीण कर रहे हैं लेकिन रेलवे व प्रशासन द्वारा इसमें ग्रामीणों के हित को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए ग्रामीणों ने आज मतदान का बहिष्कार कर दिया।मतदान बहिष्कार के चलते दोपहर तक मात्र तीन मतदाता में ही अपने मत का उपयोग किया। पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी इस गांव में पहुंचे तथा ग्रामीणों से समझाइए की। Sri Ganganagar News

Haryana Weather: सिरसा में बारिश, हरियाणा के कई जिले हो सकते हैं बारिश से तर-बतर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here