Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले ही बीजेपी जीती! सूरत से मुकेश दलाल निर्विरोध विजयी

Lok Sabha Election 2024

BJP’s Mukesh Dalal Wins Surat : सूरत (सच कहूँ न्यूज)। चुनाव हुए नहीं और भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण से पहले ही एक ठोस बढ़त हासिल हो गई है। सूरत से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल को अन्य सभी उम्मीदवारों के मैदान से हटने के बाद सोमवार को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया। इसके तुरंत बाद सूरत जिला कलेक्टर ने दलाल को सांसद का प्रमाणपत्र दे दिया। Lok Sabha Election 2024

Narendra Modi Speech…जब पीएम ने कहा-‘नफरत के घोड़े का…’ बौखलाया पूरा विपक्ष!

बताया जा रहा है कि दलाल की नियुक्ति कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन खारिज होने के बाद तथा मैदान में मौजूद अन्य सभी उम्मीदवारों द्वारा सीट से अपनी दावेदारी वापस लेने के बाद की गई। जानकारी के अनुसार दलाल और कुम्भानी सहित सूरत लोकसभा सीट के लिए 10 दावेदार थे। बहुजन समाज पार्टी के प्यारेलाल भारती सूरत सीट से चुनाव लड़ने वाले आखिरी उम्मीदवार थे। एक्स पर पाटिल ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि सूरत लोकसभा सीट के उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं। Lok Sabha Election 2024

26 सीटों पर बीजेपी की शानदार जीत के साथ कमल खिलने का स्पष्ट संकेत

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भी दलाल को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि उनकी चुनाव पूर्व जीत लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की ऐतिहासिक जीत की शुरूआत है। पटेल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि यह लोकसभा चुनाव में गुजरात ही नहीं पूरे भारत में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत की शुरूआत है, यह गुजरात की सभी 26 सीटों पर बीजेपी की शानदार जीत के साथ कमल खिलने का स्पष्ट संकेत है। रविवार को चुनाव अधिकारी ने गवाहों के रूप में हस्ताक्षर करने वाले लोगों के फर्जी हस्ताक्षर को लेकर कुंभानी का नामांकन पत्र रद्द कर दिया।

रद्द करने के आदेश में कलेक्टर ने लिखा कि कुंभानी और उनके डमी उम्मीदवार सुरेश पदशाला के नामांकन फॉर्म में गवाह के तौर पर जिन लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं, उनके हस्ताक्षर फर्जी हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुजरात की सभी 26 सीटों पर 7 मई को एक ही चरण में मतदान होगा। Lok Sabha Election 2024

Breaking News: 2016 की सभी शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियाँ रद्द, सीबीआई जांच के आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here