हरियाणा के सरसा जिले में भी ‘ब्लैक फंगस’ ने दी दस्तक, जानें, कैसे रखें सावधानी

Black Fungus

हरियाणा में बढ़ रहे हैं मामले

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार इसे रोकने के लिए कोशिश कर रही है। लेकिन अब ब्लैक फंगस सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है। ‘म्यूकोरमाइकोसिस’(ब्लैक फंगस) देश के अनेक राज्यों में अपनी दस्तक दे चुका है। ब्लैक फंगस कोरोना से ठीक हो रहे लोगों की आंखों की रोशनी छीन रहा है। यह इतीन भयंकर बीमारी है अगर समय रहते इसका इलाज नहीं करवाया तो आखें भी जा सकती है। वहीं हरियाणा में भी अब ब्लैक फंगस रोग सरकार और लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। हरियाणा में अभी तक ब्लैक फंगस की बीमारी से जुड़े कई मामले सामने आ गए हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरसा में भी ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है। अभी फिलहाल जो जानकारी मिल रही है सरसा में 6 मरीज ब्लैक फंगस बीमारी से ग्रस्त है।

यूपी: ब्लैक फंगस के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बचाव और इलाज के इंतेजामात यकीनी बनाने के लिए की हिदायत दी है। साथ ही इसकी चुनौतियों को दूर करने के लिए सरकार ने संजय गांधी आयुर्विज्ञान की 12 सदस्यीय म्यूकोर्मियोकोसिस (सीएएम) प्रबंधन टीम का गठन किया है।

म्यूकोर्मिकोसिस को लेकर कहा कि डायबिटीज, कोरोना पॉजिटिव और स्टेरॉयड लेने वाले रोगियों में फंगल इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में हमें स्टेरॉयड का दुरुपयोग रोकना चाहिए। यह रोग में चेहरे, नाक, आंख या फिर मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है। फेफड़ों में भी फैल सकता है और आंखों की रोशनी भी जा सकता है।

रणदीप गुलेरिया, एम्स डायरेक्टर

यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

मजबूत इम्युनिटी वालों को कोई खतरा नहीं

ब्लैक फंगस ऐसे लोगों पर असर डालता है जिनकी बीमारियों से लड़ने की क्षमता यानी इम्युनिटी कमजोर होती है। मजबूत इम्युनिटी वाले लोगों के लिए आम तौर पर ब्लैक फंगस का खास खतरा नहीं होता है।

किन रोगियों को होता है इसका खतरा

  • जिनका शुगर स्तर हमेशा ज्यादा रहता है
  • जिन मरीजों ने कोविड के दौरान ज्यादा स्टेरॉड लिया हो।
  • काफी देर आईसीयू में रहे रोगी
  • ट्रांसप्लांट या कैंसर के रोगी

लक्षण

  • नाक में दर्द हो, खून आए या नाक बंद हो जाए।
  • नाक में सूजन आ जाए।
  • दांत या जबड़े में दर्द हो या गिरने लगें।
  • आंखों के सामने धुंधलापन आए या दर्द हो, बुखार हो।
  • सीने में दर्द
  • बुखार, सिर दर्द, खांसी
  • सांस लेने में दिक्कत
  • खून की उल्टियां होना।

कैसे बचे

  • घर से बाहर जाते वक्त मास्क जरूर पहनें।
  • बगीचे में जाएं तो फुल आस्तीन शर्ट, पैंट व ग्लब्स पहनें
  • ब्लड ग्लूकोज स्तर को जांचते रहें और इसे नियंत्रित रखें।

कोरोना अपडेट राज्य

कर्नाटक: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 6890 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 6,05,515 हो गयी है। वहीं 349 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 21,434 हो गया है। राज्य में अब तक 15,44,982 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: कोरोना के सक्रिय मामले 5499 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 66,295 रह गयी है। यहां 337 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 21,244 हो गयी है वहीं 12,99,872 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना: सक्रिय मामले 1760 कम होकर 53,072 रह गये हैं जबकि अब तक 2928 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 4,69,007 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 3680 बढ़कर 2,07,467 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 11,94,582 हो गयी है जबकि 9271 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु: सक्रिय मामलों की संख्या 12450 बढ़कर 2,07,789 हो गयी है तथा अब तक 17,359 लोगों की मौत हुई है। वहीं 13,39,887 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों के दौरान 16,172 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,77,643 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 17,238 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 14,14,259 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामले 5563 घटकर 1,10,401 रह गये हैं वहीं 7,85,598 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 129 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,590 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 4,474 घटकर 99,970 रह गये हैं तथा अब तक 6,17,396 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6913 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब: सक्रिय मामले 1570 घटकर 77,789 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 4,01,273 हो गयी है जबकि 11,693 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात: सक्रिय मामले 6110 घटकर 1,11,263 रह गये हैं तथा अब तक 9039 लोगों की मौत हुई है वहीं 6,24,107 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा: सक्रिय मामले 3061 घटकर 95,946 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 6546 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5,82,820 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 156 बढ़कर 1,31,948 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 13,137 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 9,69,228 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 7077 कम होकर 82487 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 3743 लोगों की मौत हुई है जबकि 5,58,785 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 6621, उत्तराखंड में 17238, , झारखंड में 4431, जम्मू-कश्मीर में 3090, ओडिशा में 2294, हिमाचल प्रदेश में 2254, असम में 2123, गोवा में 2056, पुड्डुचेरी में 1119, चंडीगढ़ में 625, मणिपुर में 562, त्रिपुरा में 431, मेघालय में 301, सिक्किम में 203, नागालैंड में 196, लद्दाख में 165, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 85, अरुणाचल प्रदेश में 78, मिजोरम में 24, लक्षद्वीप में 13 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।