सोनीपत में ब्लैकमेलिंग गिरोह का पदार्फाश, 9 आरोपी गिरफ्तार

Sonipat News
Sonipat News: सोनीपत में ब्लैकमेलिंग गिरोह का पदार्फाश, 9 आरोपी गिरफ्तार

जाल बिछाकर रंगे हाथ पकड़े आरोपी, दो वकील भी शामिल

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। Sonipat News: पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के एक बड़े गिरोह का पदार्फाश किया है। गिरोह पर युवक को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 40 लाख रुपये की जबरन वसूली की कोशिश का आरोप है। थाना कुंडली पुलिस और स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह की सरगना समेत चार महिलाओं और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में दो वकील भी शामिल हैं। Sonipat News

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं पूर्वी जोन) प्रबीना पी. ने बताया कि कुंडली निवासी युवक ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनकी दोस्ती दिल्ली के नरेला निवासी शिवानी से हुई थी। दोनों कंपनी में साथ काम करते थे। दोनों के बीच आपसी सहमति से संबंध बने, लेकिन बाद में युवक ने दूरी बना ली और उनकी शादी तय हो गई। इसी दौरान शिवानी ने दबाव बनाने के लिए नरेला थाने में युवक के खिलाफ दुष्कर्म की झूठी शिकायत दर्ज करवा दी और समझौते के नाम पर हर महीने पैसों की मांग शुरू कर दी।

शिवानी ने पहले ही युवक से दो लाख रुपये अपने साथी अभिषेक के खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे। इसके बाद लालच में आकर शिवानी ने अपने परिजनों और दोस्तों के साथ मिलकर युवक को झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी देकर 40 लाख रुपये हड़पने की साजिश रच डाली।

पुलिस ने जाल बिछाकर रंगे हाथ दबोचे | Sonipat News

कुंडली थाना पुलिस ने युवक के बयान पर केस दर्ज करने के बाद आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। पुलिस ने चार अक्तूबर को मुरथल क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जाल बिछाया। तय समय पर दिल्ली के नरेला की शिवानी अपनी मां रेखा, बहन तान्या, नंदिनी, भाई साहिल व तरुण, नरेला के शुभम, रोहिणी के यतेंद्र व आशीष और साथी नरेला निवासी अभिषेक के साथ दो गाड़ियों में पहुंची और 40 लाख रुपये ले लिये।

रुपये लेते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया और रकम बरामद कर ली। हालांकि आरोपी अभिषेक एक गाड़ी सहित मौके से भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है। यतेंद्र व आशीष रोहिणी अदालत में अधिवक्ता हैं।