Blackmail Gang: ब्लैकमेल गिरोह का पर्दाफाश, तीन महिलाओं सहित छह गिरफ्तार

Faridkot News
Faridkot News: ब्लैकमेल गिरोह का पर्दाफाश, तीन महिलाओं सहित छह गिरफ्तार

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर व्यापारी से 8 लाख रुपये वसूले थे

  • पुलिस ने नकदी भी बरामद की, अदालत ने रिमांड पर भेजा

फरीदकोट (सच कहूँ/गुरप्रीत पक्का)। Blackmail Gang News: एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में फरीदकोट पुलिस ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई करते हुए ब्लैकमेलिंग के मामले में 3 महिलाओं समेत 6 आरोपियों को महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 लाख रुपये भी बरामद किए।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरनीत सिंह निवासी घुद्दूवाला, राजविंदर सिंह उर्फ पप्पू निवासी सिमरेवाला, वरिंदर सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी संगतपुरा, परमजीत कौर पत्नी गुरचरण सिंह निवासी पहलूवाला, लवप्रीत कौर पत्नी गुलजार सिंह निवासी फरीदकोट और नवदीप कौर पुत्री जसवीर सिंह निवासी हीरा सिंह नगर, कोटकपूरा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, 9 नवंबर को एक व्यापारी, जो राधा कृष्ण धाम ट्रस्ट का सदस्य है, को एक महिला ने फोन कर आरोप लगाया कि वहां कोई अनैतिक कार्य होते हैं और उसके पास सबूत हैं। Faridkot News

मुलाकात के दौरान महिला ने कोई सबूत न होने की बात स्वीकार की और पैसों की मांग की। बाद में गिरोह ने व्यापारी को झूठे मामले में फंसाने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की मांग की, जो 8 लाख रुपये में तय हुई। 14 नवंबर को वंस विला में भुगतान किया गया। फरीदकोट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पेलिकन प्लाजा के पास छापेमारी कर गिरोह के सभी छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर ही 8 लाख रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड लिया जा रहा है ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।

यह भी पढ़ें:– एसटीएफ यूनिट नोएडा व एका पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पैट्रोल पम्प संचालक समेत पांच गिरफ्तार