जींद के नरवाना में हवा की टँकी फटने आए ब्लास्ट, हवा की टंकी का कंप्रेशर फटने से युवक की मौत, ढाकल गांव में पसरा मातम

JInd
JInd जींद के नरवाना में हवा की टँकी फटने आए ब्लास्ट, हवा की टंकी का कंप्रेशर फटने से युवक की मौत, ढाकल गांव में पसरा मातम

जींद, गुलशन चावला। नरवाना के ढाकल रोड मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान में हवा भरने के कंप्रेशर फटने से बलास्ट हो गया जिसमें दुकानदार की मौके पर मौत हो गई। बलास्ट की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदार बाहर आ गए व घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर नरवाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया है। जहाँ पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया ।

परिजन ने बताया कि अभिषेक सुबह 8 बजे दुकान पर पहुंचा। दुकान खोलने के बाद हवा के लिए कम्प्रेशर टंकी को चालू कर दिया, ताकि इसमें हवा भर सके। टंकी में पहले से ही हवा ज्यादा थी और प्रेशर बढ़ने के कारण टंकी में ब्लास्ट हो गया। अभिषेक दुकान के अंदर ही था। ब्लास्ट से लोहे की टंकी के टुकड़े सीधे अभिषेक जाकर लगे। इसमें अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। टंकी के ऊपर का लोहे का हिस्सा अभिषेक की गर्दन पर जा लगा और उसकी गर्दन आधी कट गई। इस कारण मौके पर ही मौत हो गई। गांव के सरपंच अनिल कुंडू ने बताया की अभिषेक की मौत से गांव ।के मातम छा गया और चूल्हा भी नही जला , मृतक अभिषक अविवाहित था। पिछ्ले 6 महीने से अभिषेक दुकान पर काम कर रहा था। अभिषेक घर का अकेला ही कमाने वाला था।