करीब एक महीना पहले हुए लड़ाई झगड़े की रंजिशन दिया वारदात को अंजाम
कैथल (सच कहूँ न्यूज़)। Kaithal News: गांव सजुमा में युवक की हत्या करने की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री मामले में 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया। आरोपियो की पहचान गांव सजुमा निवासी रमेश उर्फ भोला व बलकार उर्फ कटारी के रूप में हुई है। सजुमा निवासी कर्मचंद की शिकायत अनुसार 15 मई को उसकी मौसी का लड़का जयपाल मेहनत मजदूरी करने के लिए सुबह घर से निकला था। जो शाम तक भी घर नहीं आया। Kaithal News
अगली सुबह उन्हे सूचना मिली की जयपाल बस अड्डा वाली जगह खाली प्लाट में बेहोश पड़ा है, जिसके सिर व मुंह पर चोट लगी हुई है। जिसको वहां जाकर चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। शिकायत अनुसार 2 व्यक्तियों पर शक जाहिर किया गया था। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया।
रंजिश के चलते की थी हत्या | Kaithal News
आरोपियों से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी बलकार करीब एक महिना पहले झगड़ा हो गया था, उस कारण जयपाल ने उसके साथ मारपीट की थी तथा करीब 15-20 दिन पहले ड्रैन में नहाने कारण रमेश के साथ भी जयपाल ने मारपीट की थी। दोनो आरोपियों उक्त मारपीट की रंजिशन जयपाल की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था।
यह भी पढ़ें:– ठिमाउ छोटी में सोशल मीडिया आपत्तिजनक टिप्पणी डालने पर गिरफ्तार कर एक सगीन घटना घटित होने से बचाया