सिडेनहैम कॉलेज इंट्रा-कॉलेजिएट प्रतियोगिता ब्लिट्जक्रीड सफलतापूर्वक आयोजित

Blitzcreed Event

सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने इस 2 मार्च 2023 को अपने वार्षिक इंट्रा-कॉलेजिएट प्रतियोगिता ब्लिट्जक्रीड (Blitzcreed) का आयोजन किया। बता दें, COVID-19 के पश्चात 3 साल बाद यह आयोजन ऑफ़लाइन आयोजित हुआ। इससे पूर्ण कोरोना के कारण सभी कार्यक्रम ऑनलाइन किये गये। बता दें, इस कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा आयोजन शानदार रूप से काफी सफल रहा।

यह भी पढ़ें:– इंश्योरेंस पॉलिसियों का मूल्य | Insurance ke Fayde

फेस्ट के बारे में:

कार्यक्रम प्रतिनिधि ने सच कहूं संवाददाता को बताया कि हर वर्ष ब्लिट्जक्रीड का आयोजन सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की पब्लिक स्पीकिंग एंड डिबेटिंग सोसाइटी द्वारा किया जाता है। इस कार्यक्रम में क्विज़, वाद-विवाद (डिबेट ), समूह चर्चा (ग्रुप डिस्कशन), व्यावसायिक खेल (बिज़नेस गेम्स) तथा अन्य बहुत सी प्रतियोगिता की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल थी। इस कार्यक्रम में मुंबई के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करना था।

प्रभारी प्रोफेसर डॉ. रितेश सिंघल, चेयरपर्सन श्रावणी हातकर और वाइस चेयरपर्सन भूमिका शेट्टी की उपस्तिथि तथा मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बता दें कि मात्र एक दिन की छोटी अवधि के दौरान आयोजित किये गये इस कार्यक्रम प्रतिभागियों की संख्या से पूरा समर्थन मिला। यहाँ आये प्रतियोगिता को उद्योग और शिक्षा जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा जज किया गया। जूरी (न्यायाधीशों) ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन उचित रूप से उनके कौशल, ज्ञान और पूरे प्रदर्शन के आधार पर किया।

सार:

प्रतिनिधि ने आगे कहा कि कुल मिलाकर बात की जाये तो ब्लिट्जक्रीड शानदार तरीके से बहुत सफल रहा, और इसने छात्रों को अपने कौशल और प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान किया। कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित किया गया, और प्रतिभागियों को खुशनुमा माहौल मिला। आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजकों और स्वयंसेवकों (वालंटियर्स) ने बहुत मेहनत की, तथा वे बधाई के पात्र हैं। हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे, जिससे छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और व्यक्तिगत विकास के अवसर मिलेगें।

बता दें, इस इवेंट में राष्ट्रीय समाचारपत्र सच कहूं मीडिया पार्टनर है और रेणुका सर्जिकल, सत्यम संग्रह प्रायोजक है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।