
मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। किशिनचंद चेलाराम कॉलेज (KC College), HSNC यूनिवर्सिटी के मास मीडिया विभाग द्वारा 29 जनवरी को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और 30–31 जनवरी को 23वें अंतर-महाविद्यालयीन मीडिया फेस्ट ‘Blitzkrieg 2026’ का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार, इसमें 15 से अधिक कॉलेजों की भागीदारी और प्रतिदिन लगभग 6,000 दर्शकों की उपस्थिति रहने की उम्मीद है।
फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ को बताया कि इस वर्ष की थीम “The Echoes of the Lost Kingdoms” रखी गई है, जिसके तहत सहभागी कॉलेज ऐतिहासिक साम्राज्यों से प्रेरित प्रस्तुतियाँ देंगे।
फिल्म फेस्टिवल को 146 प्रविष्टियाँ
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को इस वर्ष 146 फिल्म प्रविष्टियाँ मिली हैं, जिनमें 21 अंतरराष्ट्रीय फिल्मों को शामिल किया गया है।
फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि स्क्रीनिंग में विभिन्न श्रेणियों की फिल्मों के साथ एक ऑस्कर-नामांकित फ्रांसीसी लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी।
20–25 छात्र-नेतृत्व वाले आयोजन
संयोजक सुश्री सूर्या गुने ने कहा कि फिल्म फेस्टिवल तीसरे संस्करण में प्रवेश कर रहा है और इसे व्यापक प्रतिक्रिया मिली है।
उन्होंने बताया,
“Blitzkrieg ’26 में मुंबई के लगभग 15 कॉलेजों के छात्र 20–25 आयोजनों के ज़रिए फिल्ममेकिंग, पत्रकारिता और विज्ञापन से जुड़े कौशल प्रस्तुत करेंगे।”
शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का संगम
आयोजन समिति के अनुसार, तीन दिवसीय फेस्ट में मीडिया आधारित प्रतियोगिताएँ, वाद-विवाद, फैशन शो, नृत्य प्रस्तुतियाँ और लाइव बैंड परफॉर्मेंस शामिल होंगे।
फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ को बताया कि Blitzkrieg 2026 छात्रों को व्यावहारिक मीडिया अनुभव देने का प्रमुख मंच बनेगा।
कॉलेज कैलेंडर का अहम आयोजन
आयोजकों का कहना है कि Blitzkrieg 2026 अपने वैश्विक सिनेमा, भव्य थीम और व्यापक भागीदारी के कारण मुंबई के कॉलेज उत्सवों में खास स्थान बनाएगा।
यह भी पढ़ें:– Entourage 2026: जय हिंद कॉलेज में 29–30 जनवरी को ‘Entourage 2026’, इंटरकॉलेजिएट फाइनेंस फेस्ट की तैयारियाँ तेज














