रात्रि को 10 सेवादारों ने इमरजेंसी में ब्लड बैंक पहुंच किया रक्तदान
सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। रक्तदान जरूरी है, ये जनकल्याण की धुरी है…। बढ़ती कोरोना महामारी के दौर में उक्त पंक्तियां डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों पर बिल्कुल सही बैठती है। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए एक बार फिर कोरोना काल में रक्तदान कर लोगों की जिंदगियां बचा रहे हैं। इसी कड़ी में ब्लॉक कल्याण के सुखचैन कॉलोनी के 10 सेवादारों ने रात को इमरजेंसी में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में जाकर खूनदान कर मानवता का फर्ज अदा किया। सेवादारों के इस साहसिक कदम की ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. प्रदीप अरोड़ा व सीनियर टेक्निकल सुपरवाइजर विनोद सहारण इन्सां ने भरपूर प्रशंसा की है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते रक्त की मांग बढ़ गई है। इसी के चलते डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी हर समय रक्तदान करने पहुंचे। कोविड के दौर में आमजन को भी रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। ताकि खून की कमी से किसी की जान न जाये। ब्लॉक कल्याण नगर के 15 मैम्बर प्रवीण इन्सां ने बताया कि रात को पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक से रक्तदान की अर्जेंट कॉल आई थी। जिसके पश्चात ब्लॉक के सुखचैन कॉलोनी से 15 मैम्बर बलजीत इन्सां, भंगीदास सुभाष इन्सां, बलजिन्द्र इन्सां, लक्ष्मण इन्सां, केसर इन्सां, नरेश इन्सां, गुरदयाल इन्सां, हरदेव इन्सां, प्रेम इन्सां व हवा सिंह ने तुरंत पहुंचकर रक्तदान किया। इनका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव, एबी व बी पॉजिटिव है। सेवादारों ने कहा कि पूज्य गुरु जी ने हमें यहीं सिखाया है कि अगर आप की वजह से किसी की जिन्दगी बचती हैं तो रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा। उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















