राजस्थान में हुई राम-नाम की वर्षा, खचाखच भरे पंडाल

Dr. MSG

रायसिंहनगर (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अवतार माह की खुशी में राजस्थान के कई क्षेत्रों में नामचर्चा का आयोजन किया गया। पावन अवतार माह को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। नाम चर्चा घर को रंग बिरंगी लड़ियां और डेकोरेशन से सजाया गया है। नामचर्चा की शुरूआत विनती का शब्द बोल कर की गई। मौके पर मौजूद कविराज ने गुरु का यशोगान कर संगत को निहाल किया। अंत में ग्रंथ की व्याख्या की गई। नामचर्चा के दौरान ब्लॉक के जिम्मेवार बहन भाई और साध संगत मौजूद थी।

ब्लॉक की नामचर्चा में जरूरतमंदों को राशन वितरित

अवतार माह की ब्लॉक की नामचर्चा इस रविवार 7 अगस्त को चक 1-पीएचएम में प्रेमी मिठूसिंह के निवास स्थान पर धूमधाम से सम्पन्न हुई। अवतार माह की इस नामचर्चा में सैकड़ों की संख्या में साध-संगत मौजूद रही। कविराज भाइयों द्वारा बोले गए भजनों को पूरी श्रद्धापूर्वक सुना। अपने सतगुरु के वचनों पर फूल चढ़ाते हुए साध-संगत ने 13 अगस्त को अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए हाथ उठाकर सहमति जताई। नामचर्चा के दौरान ब्लॉक की तरफ से आठ अति जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया।

ब्लॉक नामचर्चा में गाया गुरुयश

पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 55वें पावन अवतार माह के उपलक्ष में स्थानीय नामचर्चाघर में प्रेमी उजागर सिंह मक्कड़ के परिवार द्वारा ब्लॉक नामचर्चा का आयोजन करवाया गया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास राजेंद्र इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर व विनती का शब्द बोलकर शुरू की। उसके बाद कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रंथों से शब्द बोले। व्याख्या भंगीदास महेश इन्सां द्वारा पवित्र ग्रंथ से की गई। ब्लॉक भंगीदास राजेंद्र इन्सां ने साध संगत को दरबार मे चल रहे 142 मानवता भलाई के कार्यो के बारे में जानकारी दी। नामचर्चा के दौरान आईटी विंग के भाइयों व बहनों ने साध-संगत को ओबीडी सर्विस व दरबार के चैंनलों के बारे में साध संगत को अवगत करवाया। नामचर्चा में 7 मेंबर भाई, सुजान बहनें व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के भाई-बहने एवं साध संगत उपस्थित रही।

धूमधाम से मनाया पावन अवतार माह का भण्डारा

ब्लॉक भादरा के गांव रामगढ़ में शाह सतनाम जी नामचर्चा घर में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह का भण्डारा धूमधाम से मनाया गया। पावन भण्डारे की नामचर्चा में पूज्य गुरुजी की ओर से मानवता पर किये गये उपकारों से सम्बन्धित भजन बोले गये। पूज्य गुरूजी द्वारा रचित शब्दों को सुरताल के साथ मधूर कंठों से संगीतमय बनाया तो प्रकृति भी अपनी मुस्कान व खुशी छुपा न सकी। गत दिनों पूज्य गुरूजी द्वारा सांध संगत को दीदार के साथ-साथ अनमोल ‘दात’ का तोहफा बख्शने की खुशी में भी साध-संगत व सेवादारों के चेहरों पर बरबस ही झलक रही थी। नामचर्चा में ब्लॉक नेठराना व महराना की साध-संगत ने भी शिरकत की।

प्रेमी देवेन्द्र इन्सां, रमेश इन्सां, दिनेश इन्सां व मोहर सिह इन्सां ने शब्द गायन किया। वहीं परमेन्द्र इन्सां ने संगीतमय बनाने की सेवा की। दाताराम इन्सां ने सेवा व सिमरन के बारे में विस्तार से बताया। प्रकाश इन्सां व बलवीर इन्सां आईटी विंग के जिम्मेवार सेवादारों ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाये जा रहे मानवता भलाई के 142 जनकल्याणकारी समर्पित कार्यांे को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म यथा यूट्यूब, फेसबुक, इन्टाग्राम व ट्वीटर के माध्यम से विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाने का आह्वान किया। नामचर्चा का समापन सिमरन के साथ किया गया। नामचर्चा में काफी तादाद में साध-संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।