किशनपुरा की राधा कृष्ण धर्मशाला में बजा राम नाम का डंका

Panipat Naamcharcha
हरियाणा के पानीपत के कृष्णपुरा की राधा कृष्णा धर्मशाला में ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा का आयोजन किया गया।

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। हरियाणा के पानीपत के कृष्णपुरा की राधा कृष्णा धर्मशाला में ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा (Naamcharcha) का आयोजन किया गया। ब्लॉक नाम चर्चा की शुरूआत प्रेमी सेवक धर्मपाल ढींगड़ा इन्सां ने पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगवा कर की। नाम चर्चा में कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रंथ से शब्द लगाकर साध संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। ब्लॉक जिम्मेदार ईश कुमार इन्सां ने बताया कि पूज्य हजूर पिता संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों पर चलते हुए साध संगत प्रत्येक माह ब्लॉक की नाम चर्चा कर गुरु की महिमा का गुणगान करती है और दरबार द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों के बारे में जागरूक करती है।

उन्होंने बताया कि पूज्य हजूर पिता जी को 30 दिन की परोल मिलने से साध संगत में खुशी की लहर दौड़ रही है हर कोई अपने घरों में घी के दीए जलाकर मिठाइयां बांट कर इस खुशी को मना रहा है। ईश कुमार ने बताया कि अगली ब्लॉक की नाम चर्चा 5 अगस्त हुड्डा मैं होगी और नाम चर्चा में पूज्य हजूर पिता संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का अवतार दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। नाम चर्चा में ब्लॉक की साध संगत, ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स की भाई व बहने, ब्लॉक के जिम्मेवार मौजूद रहे। Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– 87 व्यक्तियों ने किया रक्तदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here