रामगढ़ में हुआ पौधरोपण

Aurangabad News
ब्लॉक लखावटी अंतर्गत ग्राम पंचायत रामगढ़ दौलताबाद में रविवार को वन महोत्सव के अंतर्गत पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ग्राम प्रधान सहित सरकारी अधिकारियों ने भी किया पौधारोपण

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक लखावटी अंतर्गत ग्राम पंचायत रामगढ़ दौलताबाद में रविवार को वन महोत्सव के अंतर्गत पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान जितेँद्र सिंह ने ग्रामीणों को पौधा रोपण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पौधों के बिना जीवन अधूरा है। मनुष्य पशु पक्षी सभी के लिए वृक्षों का बहुत बड़ा महत्व है। पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षों की देखभाल करना बेहद जरूरी है। Aurangabad News

इस अवसर पर फलदार और छायादार बागवानी के सैंकड़ों पौधे रोपे गए। प्राथमिक विद्यालय में भी प्रधान अध्यापक मनोज कुमार और ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह की देखरेख में पौधे लगाए गए। इस अवसर पर एडीओ पंचायत,जेई छात्र नेता दीपक ठाकुर आदि भी मौजूद रहे। Bulandshahar News

यह भी पढ़ें:– India Vs West Indies: दूसरे टेस्ट में विंडीज का संघर्ष जारी, भारत 209 रन से आगे