India Vs West Indies: दूसरे टेस्ट में विंडीज का संघर्ष जारी, भारत 209 रन से आगे

India Vs West Indies

मेजबान टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर बनाए 229 रन

  • फॉलोऑन टालने से सिर्फ 9 रन दूर | India Vs West Indies

पोर्ट ऑफ स्पेन (एजेंसी)। India Vs West Indies: वेस्ट इंडीज ने कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (75) की अगुवाई में बल्लेबाजों के उत्कृष्ट डिफेंस की मदद से दूसरे टेस्ट में भारत की बढ़त 209 रन तक कम कर दी है। भारत के 438 रन के जवाब में विंडीज ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए और अब वह फॉलोऑन टालने से सिर्फ नौ रन दूर है। बारिश के कारण तीसरे दिन सिर्फ 67 ओवर फेंके गए और भारतीय गेंदबाज क्वीन्स पार्क ओवल की बेजान पिच पर केवल चार विकेट चटका सके। कैरिबियाई टीम ने टेस्ट बचाने के इरादे से कोई जल्दबाजी नहीं की और बेहतरीन डिफेंस के साथ भारतीय गेंदबाजों को थकाया। India Vs West Indies

शुरुआती सत्र में सिर्फ 10 ओवर फेंके जा सके और विंडीज ने इस दौरान 31 रन जोड़े। मेकेंजी ने 44वें ओवर में जयदेव उनादकट को दो चौके जड़े। पारी की रफ्तार अन्यथा धीमी ही रही। मेकेंजी ने 45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर विंडीज का सैकड़ा पूरा किया। वह अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन मुकेश कुमार ने उन्हें विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैचआउट करवाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया। India Vs West Indies

मेकेंजी का विकेट गिरने के बाद भी ब्रैथवेट 21 ओवर तक पिच पर खड़े रहे, हालांकि इस दौरान वेस्ट इंडीज केवल 40 रन ही जोड़ सका। अंतत: रविचंद्रन अश्विन ने ब्रैथवेट को बोल्ड कर उनकी 235 गेंद लंबी पारी को समाप्त किया। विंडीज ने आखिरी सत्र में भी अपने दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं किया, हालांकि रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की दो शानदार गेंदों ने वेस्ट इंडीज के दो विकेट चटकाए।

जडेजा की एक गेंद अतिरिक्त उछाल के कारण जर्मेन ब्लैकवुड के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप के हाथों में जा समाई, जबकि सिराज ने जोशुआ डा सिल्वा के डिफेंस को भेदकर उन्हें बोल्ड किया। भारत के पास आधे घंटे के खेल में विंडीज के कुछ और विकेट चटकाने का मौका था, लेकिन अंपायरों ने रोशनी कम होने के कारण तेज गेंदबाजी पर रोक लगाई। रोहित ने भी स्पिनरों को आजमाने के बजाय दिन का खेल समाप्त
करने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें:– Alien On Earth: एक डरावनी खबर-धरती पर आ रहे हैं एलियंस! इंसान बनेंगे गुलाम?