मधुबन बापूधाम के सेक्टर-बी में तेजी से कराएं विकास का कार्य :राजेश कुमार 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: मधुबन बापूधाम के सेक्टर-बी में तेजी से कराएं विकास का कार्य :राजेश कुमार 

जीडीए सचिव राजेश कुमार ने किया गाजियाबाद की मधुबन बापूधाम योजना का स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकार  (जीडीए) के सचिव राजेश कुमार ने अभियंत्रण एवं अर्जन विभाग के साथ मधुबन बापूधाम योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मधुबन बापूधाम  योजना के  सेक्टर -ए और बी  दोनों का  निरीक्षण किया गया। जीडीए  सचिव राजेश कुमार ने कहा कि  सेक्टर- ए में केवल एक खसरा जो विवादित है, सेक्टर -बी में खसरे में कोई लिटिगेशन नहीं है।

अतः अभियंत्रण विभाग को निर्देशित किया गया कि वह तेजी से यहां विकास का कार्य करें। उन्होंने बताया कि विकास के कार्य में सड़कों का बनाना, सीवर लाइन डालना, पेयजल की सुविधा और विद्युतीकरण इनमें से कई कार्य पूर्व में हो गए हैं। और अन्य  कई कार्य प्रगतिशील हैं। बताया कि ख़ास बात यह है कि  मधुबन बापूधाम के मधुबन बापूधाम डिस्ट्रिक सेंटर जो व्यावसायिक भूखंड है।  यह छोटे भूखंड है जिनका आवंटन पूर्व में हो चुका है। इनमें से जिन व्यक्तियों ने अपनी पूर्ण धनराशि जमा कर दी है, वह प्राधिकरण में पंजीकरण हेतु अपना आवेदन दे दें। अपने आवेदन पत्र के साथ जो धनराशि जमा की है, उसका साक्ष्य भी सबमिट कर दें। कहा कि हमारा  प्रयास है कि 4 मई से पंजीकरण रजिस्ट्री का कार्य शुरू करा दिया  जाए। Ghaziabad News

किसानों का  मुआवजा गौतम बुद्ध नगर कोर्ट में जमा है, वे मुआवजा  प्राप्त कर लें:सचिव

जीडीए सचिव राजेश कुमार ने कहा  कि इसके साथ ही ऐसे किसान जिनका मुआवजा गौतम बुद्ध नगर कोर्ट में जमा है वे अपना मुआवजा वहां से प्राप्त कर लें। और यदि इसमें कोई समस्या आती है या मार्गदर्शन की आवश्यकता है तो वह  सीधे  एडीएम  (एल. ए) शैलेन्द्र भाटिया से या मुझसे जीडीए सचिव  राजेश कुमार सिंह से तत्काल संपर्क करें।

यह भी पढ़ें:– Lok Sabha Election 2024: कौन है ये शख्स, जिसने सरेआम दे डाली पीएम मोदी को चुनौती!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here