‘शाह मस्ताना जी द्वारा लगाया गया पौधा पूज्य गुरुजी की रहनुमाई में विशाल वट वृक्ष बन चुका है’

Naamcharcha
‘शाह मस्ताना जी द्वारा लगाया गया पौधा पूज्य गुरुजी की रहनुमाई में विशाल वट वृक्ष बन चुका है’

धमतान साहिब/धनोरी (सचकहूँ/कुलदीप नैन)। बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक धनोरी व धमतान साहिब में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चाओ (Naamcharcha) का आयोजन किया गया। ब्लॉक धनोरी की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र दाता सिंह वाला में व ब्लॉक धमतान साहिब की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गाँव खरल में लगी। नामचर्चा का लाभ उठाने हेतु दोनो जगह बड़ी संख्या में साध- संगत उपस्थित रही।

नामचर्चा (Naamcharcha) का आगाज साई जी के अवतार महीने की बधाई देते हुए साध संगत ने जोरदार नारा लगाकर किया। इसके बाद कविराजों ने सुंदर- सुंदर भजन गाकर साध-संगत को लाभांवित किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रेमी सेवक ने कहा कि बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने डेरा सच्चा सौदा रूपी जो छोटा सा पौधा लगाया था वो आज पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में विशाल वट वृक्ष बन चुका है, जिसकी छाया में करोड़ों परिवार खुशहाल जिंदगी जी रहे है।

संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से जुड़कर आज करोड़ों लोग जो नरक जैसा जीवन जी रहे थे आज उनके घर स्वर्ग बन गए हैं। इस दौरान धमतान साहिब ब्लाक की नामचर्चा (Naamcharcha) में फ्री हेल्थ चेकअप केम्प भी लगाया गया। नामचर्चा में, 85 मेंबर, गाँवो के प्रेमी सेवक 15मेम्बर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग सेवादार, सुजान बहने, नोजवान समिति, बुजर्ग समिति एमएसजी आईटी विंग के सेवादार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Barnawa UP: सत्संग भंडारा पर पहुंची साध संगत के प्रेम के आगे पड़े सभी इंतजाम छोटे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here