ब्लड बैंक की टीम ने 101 यूनिट रक्त किया संग्रहित

पूर्व सरपंच जगदेव सहारण की याद में लगाया 5वां रक्तदान शिविर

गोरीवाला (सच कहूँ/अनिल)। कालुआना वेल्फेयर शिक्षा समिति के संस्थापक व पूर्व सरपंच जगदेव सहारण की याद में 5वां विशाल रक्तदान शिविर मंगलवार को पंचायत घर में आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ पूर्व सरपंच गीता सहारण द्वारा किया गया। रक्त संग्रहित करने के लिए सामान्य अस्पताल सरसा की ब्लड बैंक की टीम में डॉ.परमजीत के नेतृत्व में 101 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तवीरों का रक्त संग्रहण टीम के पहुंचने से पहले ही जमावड़ा लग गया था। जब तक कि रक्त सग्रहित टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य शुरू किया। उससे पहले सैकड़ों की संख्या में रक्तवीर रक्त दान करने के लिए पंक्तिबंद्व हो गए थे। रक्त संग्रहण टीम द्वारा केवल 100 यूनिट ही रक्त एकत्र किया गया।

यह भी पढ़ें:– पदमपुर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन

इसके बाद बाकी बचे रक्तवीरों को बिना रक्त डोनेट किए ही वापस घरों को लौटना पड़ा। रक्तदान शिविर में महिलाओं का योगदान अति सराहनीय रहा। काफी रक्तवीर ऐसे थे जिन्होनें अनेकों बार रक्तदान करने में सहयोग किया गया था। पूर्व सरपंच गीता सहारण ने ब्लड बैंक टीम व रक्तदाताओं का आभार जताते हुए बताया कि आज रक्तदाताओं के हजूम को देखकर प्रतीत होता है कि मृत्यू शैया पर लेटे व्यक्ति को जीवन दान मिलना संभव नजर आता है। जहां आपातकालीन स्थिति में रक्त उपलब्ध हो पाना मुश्किल दिखाई देता था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here