रक्तदान शिविर में 115 रक्तवीरों ने किया खूनदान

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) रक्त सेवा ट्रस्ट शामली की स्थानीय टीम द्वारा कस्बे की कटहरा धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में 115 रक्तवीरों ने पहुंचकर थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की सहायतार्थ रक्तदान किया। बुधवार को रक्त सेवा ट्रस्ट की टीम द्वारा कस्बे की कटहरा धर्मशाला में 39वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ एसडीएम शिवप्रकाश यादव ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने शिविर में रक्तदान करने पहुंचे रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए जरूरतमन्दों के लिए निरन्तर रक्तदान करने को प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें:– जानलेवा ठंड में बेसहाराओं की ढाल बन रहे रैन बसेरे

शिविर में रक्तदान हेतु 139 लोगो ने अपना पंजीकरण कराया था, जिनमें से 115 ने अपना ब्लड डोनेट किया। जबकि 24 लोगों का हीमोग्लोबिन कम होने के कारण उनका रक्त नही लिया जा सका। रक्तदान शिविर के संयोजक व अध्यक्ष निपुण गर्ग रहे। इस दौरान एडवोकेट शक्ति सिंघल, रोहित बजंरगी, आशीष नामदेव, राहुल सैनी, चंद्रशेखर सैनी, गुरदास रोहिला, साजिद बंकर, सौरव गुजराल, देव वर्मा, शुभम गोयल, यश अग्रवाल, प्रिंस गोयल, अतुल मित्तल आदि ने रक्तदान किया। एडवोकेट शक्ति सिंघल इससे पूर्व 48 बार रक्तदान कर चुके है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here