खूनी जेसीबी का कहर, महिला की मौत, नशे में था चालक

Narwana
Narwana खूनी जेसीबी का कहर, महिला की मौत, नशे में था चालक

जींद, गुलशन चावला। नरवाना बस स्टैंड रोड पर शनि देव मंदिर के पास जेसीबी ने 47 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके मौत हो गई। महिला गीता खरकबुरा गांव की रहने वाली है। पिछले कई साल से अपने परिवार के साथ नरवाना रह रही थी ओर रोजाना की तरह आज भी अपने काम पर जा रही थी।

Vehicle Scrappage Policy Benefits: अच्छी खबर, इतने साल पुरानी गाड़ियां नहीं होगी कबाड़, सरकार ने बनाया नया नियम

क्रेन चालक ने पैदल चल रही महिला को पीछे से टकर मारी है । जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई!चालक मौके से फरार हो गया पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर महिला के शव को नरवाना के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। बताया जा रहा है चालक शराब पिये हुए था और लाउड स्पीकर की आवाज तेज कर रखी थे।