Patna latest news: रहस्यमयी हालात में कार में भाई-बहन की मौत, पुलिस ने कार को जब्त किया

Bihar Crime News
Sanketik photo

Children died in Patna: पटना। बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित गोकुल पथ इलाके में खड़ी एक कार से दो मासूम बच्चों के शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान 7 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी और 5 वर्षीय करण कुमार के रूप में हुई है, जो सगे भाई-बहन बताए जा रहे हैं। Patna latest news

सूचना मिलते ही पाटलिपुत्र थाने की पुलिस एवं एसडीपीओ-2 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारियों के अनुसार, दोनों बच्चों के शव कार की बीच वाली सीट पर पड़े मिले। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने बताया कि एक बच्चे में हल्की सांसें चल रही थीं, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।

फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। जांच के दौरान बच्चों के शरीर पर जलने जैसे निशान पाए जाने की बात भी सामने आई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी तरह के मारपीट के निशान नहीं मिले हैं।

पुलिस को संदेह है कि संभवतः दम घुटने से उनकी मौत हुई होगी

इस मामले में कई आशंकाएं जताई जा रही हैं। पुलिस को संदेह है कि संभवतः दोनों बच्चे खेलते-खेलते कार के भीतर चले गए होंगे और दम घुटने से उनकी मौत हुई होगी। वहीं, कुछ सूत्र यह भी मान रहे हैं कि घटना के पीछे कोई अन्य कारण हो सकता है। सच्चाई का पता फोरेंसिक और वैज्ञानिक जांच के बाद ही चलेगा।

फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और एफएसएल टीम को मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृत बच्चों के परिजनों से भी पूछताछ की गई है, लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं है कि बच्चे कार के भीतर कैसे पहुंचे। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। परिजन गहरे सदमे में हैं और आसपास के लोग भी स्तब्ध हैं। पुलिस हर पहलू से जांच कर मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है। Patna latest news