Body Donation: बंती देवी का पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान

Body Donation
Body Donation:  पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए रवाना करते सेवादार।

ब्लाक महलां चौक की 16वीं व गांव गुज्जरां की 5वीं शरीरदानी बनी माता बंती देवी

संगरूर/महला चौक (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Mahal Chowk News: रविवार को माता बंती देवी पत्नी स्व. संत सिंह के मरणोपरांत परिजनों ने आपसी सहमति से बंती देवी का पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर इन्सानियत का फर्ज निभाया है। इस संबंधी जानकारी देते गांव गुज्जरां, ब्लाक महलां चौक के सच्चे नम्र सेवादार रणजीत सिंह इन्सां व प्रगट सिंह इन्सां ने बताया कि माता बंता देवी के मरणोपरांत परिजनों ने आपसी सहमति से उनका पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। Body Donation

माता ने जीते जी मरणोपरांत शरीरदान (Body Donation) करने का प्रण लिया हुआ था, जिस तहत ही परिवार ने उनके इस प्रण को पुरा किया है। इस मौके माता बंती देवी के पार्थिव शरीर को फूलों से सजी एम्बूलैंस में रखकर गांव में ले जाया गया। गांव के सरपंच सुखदेव सिंह ने पार्थिव शरीर वाली एम्बूलैंस को मेडिकल रिसर्च के लिए कैरियर इंस्टीच्यूट आॅफ मेडिकल सार्इंस लखनऊ यूपी के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि उनके गांव के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि इस गांव से पहले 5 शरीरदान हो चुके हैं और यह कोई छोटी बात नहीं है। इस मौके माता बंती देवी के परिजनों में उनके बेटे देसराज सिंह व सुखदेव सिंह, बेटियां रीना रानी, मनजीत कौर व सीमा रानी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि माता बंती देवी ने ब्लाक महलां चौक के 16वें व गांव गुज्जरां के 5वें शरीरदानी होने का गौरव हासिल किया है। इस मौके गुरमेल सिंह इन्सां प्रेमी सेवक, प्रेम सिंह, जतिन्दर सिंह, जरनैल सिंह, अवतार सिंह, हाकम सिंह, करनैल सिंह, गुरदीप सिंह, गुरचरन सिंह, मेजर सिंह, प्रेम सिंह, अमरजीत कौर, सुखवीर कौर व साध-संगत उपस्थित थी।

यह भी पढ़ें:– दीपावली का पर्व खुशी, एकता और रोशनी का प्रतीक, जो जवानों में भरता है उत्साह: आईजी