सचखंडवासी चरणजीत कौर इन्सां ने शरीरदानी की सूची में करवाया अपना नाम दर्ज

Body Donation
मृतक देह को मेडिकल रिसर्च के लिए रवाना करते शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार।

राजस्थान के संगरिया ब्लॉक में हुआ 11वां शरीरदान

  • रिसर्च हेतु हापुड़ मेडिकल कॉलेज को दान की मृतक देह (Body Donation)

संगरिया (सच कहूँ न्यूज/सुरेन्द्र जग्गा)। लेकर कहां कुछ वापिस जाना, ये शरीर भी अब दान है (Body Donation) डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अमर सेवा मुहिम के तहत इस वाक्य को वास्तविक अर्थों में चरितार्थ कर रहे हैं। इस कड़ी में संगरिया ब्लॉक के गांव अमरपुरा जालू खाट निवासी सेवादार अलबेल सिंह इन्सां की धर्मपत्नी चरणजीत कौर इन्सां का अचानक देहांत हो गया। उनकी अंतिम इच्छा और परिवार की सहमति से उनके मृतक शरीर को मेडिकल में होने वाली रिसर्च के विस्तार के लिए हापुड़ के मेडिकल कॉलेज को दान कर आम लोगों के लिए मानवता के प्रति नई मिसाल कायम की। संगरिया ब्लॉक में यह 11वां शरीरदान किया गया।

ब्लॉक प्रेमी सेवक ओमप्रकाश बुड़ानिया इन्सां ने बताया कि संगरिया ब्लॉक के ग्राम अमरपुरा जालू खाट निवासी अलबेल सिंह इन्सां की पत्नी 62 वर्षीय चरणजीत कौर इन्सां अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजी। जिसके पश्चात उनके परिजनों ने सचखंडवासी की अंतिम ख्वाहिश को पूरा करते हुए इस दुख की घड़ी में भी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से उनका शरीर दान (Body Donation) करने का निर्णय लिया और सचखंड वासी चरणजीत कौर इन्सां का शरीर मानवता की सेवा में दान कर दिया।

इस मौके पर संगरिया ब्लॉक के समस्त समितियों के सेवादार भाई-बहन, परिवार के सदस्यों व साध-संगत ने पावन देह को नम आंखों से हापुड़ मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया। माता चरणजीत कौर इन्सां की अंतिम शव यात्रा में ब्लॉक स्तर से सैकड़ों की संख्या में साध-संगत उनके साथ गई और शरीर दानी चरणजीत कौर इन्सां अमर रहे के नारे बुलंद किए। माता चरणजीत कौर इन्सां को अंतिम विदाई देने के लिए संगरिया ब्लॉक के 85 मेंबर कमेटी सदस्य, 15 मेंबर कमेटी सदस्य, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहन व साध-संगत के अलावा परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– सत्संग भंडारा माह की खुशी में डेरा अनुयायिओं ने किया रक्तदान