राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार

Martyr Sahajpal Singh
कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा शहीद जवान सहजपाल सिंह के अंतिम संस्कार मौके श्रद्धांजलि भेंट करते हुए। तस्वीर: सुनील चावला
सीएम मान की तरफ से कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने शहीद सहजपाल सिंह को दी श्रद्धांजलि
  • भारतीय सेना ने दी सलामी, शहीद सहजपाल सिंह अमर रहे के लगे नारे
  • सैन्य अधिकारियों ने शहीद के ताबूत पर लिपटा तिरंगा शहीद के परिजनों को सौंपा

समाना (सच कहूँ न्यूज)। बीते दिन अरूणाचल प्रदेश में चीन की सीमा पर देश की एकता व अखंडता की रक्षा करते, अपनी ड्यूटी दौरान शहीद हुए समाना हल्के के गांव रंधावा निवासी व भारतीय सेना के नौजवान (Martyr Sahajpal Singh) सैनिक सहजपाल सिंह (27) के अंतिम संस्कार मौके पूरा गांव व क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। परिवार की दु:ख की घड़ी में शामिल हुए हर शख्स ने भावुक होते नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी।

शहीद के परिजनों अमरजीत सिंह व परमजीत कौर व भाई सैनिक जवान अंमृतपाल सिंह ने शहीद सहजपाल सिंह को सैल्यूट कर सलामी दी। अरुणाचल प्रदेश से वापस लाने के बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को एक बड़े काफिले के रूप में गांव रंधावा में लाया गया। परिवार ने नम आंखों से शहीद के सिर सजाया व इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान व धार्मिक रीतोंं के साथ जवान सहजपाल सिंह की चिता को मुखाग्नी दी।

शहीद सहजपाल सिंह के अंतिम संस्कार मौके पंजाब के सीएम भगवंत मान की तरफ से कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प चक्कर रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जौड़ामाजरा ने शहीद के परिवार के साथ दु:ख सांझा करते कहा कि इस दु:ख की घड़ी में सीएम भगवंत मान, वह खुद और पंजाब सरकार परिवार के साथ खड़ी है व सरकार द्वारा शहीद के सम्मान व सत्कार के तौर पर हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

भारतीय सेना के बिगलर ने मातमी धुन बजाई व जवानों ने हथियार उलटे कर गार्ड आॅफ आनर देते फायर कर शहीद को सलामी दी। पटियाला मिल्ट्री स्टेशन के कैप्टन संजीव नाग व 20 पंजाब से आए नायब सूबेदार रणजीत सिंह ने शहीद के शरीर पर लिपटा तिरंगा झंडा शहीद के परिजनों को सौंपकर सैल्यूट किया। इस दौरान भारतीय सेना की तरफ से पटियाला स्टेशन से कैप्टन संजीव नाग सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प चक्कर रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं लोकसभा मैंबर परनीत कौर, पूर्व मंत्री हरमेल सिंह टौहड़ा व गुरदेव सिंह टिवाना व सुरजीत सिंह फौजी ने पुष्प चक्कर रखकर श्रद्धांजलि दी। कार्यकारी डिप्टी कमिशनर अदित्त्या उपल की तरफ से एसडीएम समाना चरनजीत सिंह, एसएसपी वरूण शमा की तरफ से डीएसपी सुखअंमृत रंधावा, एसएचओ अंकुरदीप सिंह, जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार रणजीत सिंह, 20 पंजाब के पूर्व कैप्टन दलेर सिंह व निर्भय सिंह सहित सूबेदार बलविन्दर सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Martyr Sahajpal Singh

उल्लेखनीय है कि 15 मार्च 1996 को पिता अमरजीत सिंह व माता परमजीत कौर के घर जन्मे जवान सहजपाल सिंह भारतीय सेना में 22 दिसंबर 2015 को भर्ती हुए थे, प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्होंने 20 पंजाब रैजीमैंट ज्वाईन की। इस मौके उनकी पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में किबित्थू गांव नजदीक चीन सीमा पर थी और वह बीते दिनों चाईना बॉर्डर पर अपने साथियों सहित गश्त कर रहे थे, जहां वह शहीद हो गए। शहीद के पिता अमरजीत सिंह, माता परमजीत कौर व भाई अमृतपाल सिंह जोकि 17 पंजाब रैजिमैंट में सेवा निभा रहे हैं, सहित ग्रामीणों ने कहा कि उनको शहीद सहजपाल सिंह की शहादत पर गर्व है। उन्होंने कहा कि सहजपाल की प्रेरना से गांव के एक दर्जन से अधिक नौजवान भारतीय सेना में भर्ती हुए हैं।

शहीद के अंतिम संस्कार में भारतीय सेना, पंजाब सरकार, जिला पटियाला सिविल व पुलिस प्रशासन सहित राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं सहित उपस्थित हुई अहम सख्शियतों व हजारों की संख्या में पहुुंचे लोगों ने शहीद को ‘शहीद सहजपाल सिंह अमर रहे’ के नारे लगाते नम आखों से अंतिम विदाई दी।

यह भी पढ़ें:–16 साल की लड़की पर चाकू से 40 वार, दिल दहलाने वाली घटना, लड़की की हत्या