खेतों में घुसा सीवरेज का दूषित पानी, किसानों की सैंकड़ों एकड़ फसल बर्बाद

Sanaur News
किसानों की सैंकड़ों एकड़ फसल बर्बाद जानकारी देते पीड़ित किसान सुरजीत सिंह

सनौर (सच कहूँ/राम सरूप पंजोला)। सनौर -चौरा रोड (Sanaur Road) पर स्थित किसानों की 20 एकड़ से ज्यादा इलाके की फसल नगर कौंसिल की खराब कार्यप्रणाली के चलते बुरी तरह खराब हो चुकी है। यह मूंगी दाल, खीरे, कक्कड़ियां आदि की मौसमी फसल अब बरतने योग्य न रहकर खराब हो चुकी है। लेकिन नगर कौंसिल सनौर के कार्यकारी अधिकारी के समय पर कोई ठोस कदम न उठाने पर किसान सरकार की बेहद्द बुरी कार्यप्रणाली से नाराज हैं। मौसम खराब होने के कारण सनौर इलाके का सीवरेज का सारा पानी, जोकि क्षेत्र की बड़ी नदी में जा रहा है, और खेतों में भी फैलने का खतरा है।

जानकारी देते पीड़ित किसान (Farmer) सुरजीत सिंह ने कहा कि पिछले 4 दिन से सीवरेज जाम होने से पानी खेतों में जाना शुरू हो गया है, और मैंने खेत में 5 एकड़ में मंंूगी व एक एकड़ में खीरा की बिजाई की हुई है। पानी से यह फसल बुरी तरह खराब हो चुकी है, जिससे मुुझे जहां पूरे सीजन का आमदन का नुक्सान हो गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी तुरंत समय रहते नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी को सूचित किया गया था लेकिन लगातार 4 दिन बाद लापरवाही व ढ़ीली कार्रवाई से से स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई है और सीवरेज के पानी की बदबू फैलनी शुरू हो चुकी है, जिससे लोग भी परेशान हो रहे हैं व भयानक बीमारियां फैलने का भी खतरा बन गया है। उन्होंने सरकार से मांग करते कहा कि उनके नुक्सान की गिरदावरी करवाकर बनता मुआवजा दिया जाए।

क्या कहते हैं नगर कौंसिल सनौर के कार्यकारी अधिकारी राकेश अरोड़ा

कार्यकारी अधिकारी राकेश अरोड़ा ने संपर्क करने पर बताया कि राजपुरा से संक्शन मशीन मंगवाई है, क्षेत्र की नालियों में लोगों द्वारा गिराए जा रहे प्लास्टिक आदि से मेन सीवरेज जाम हो गया है, जो कि आज शाम तक चला दिया जाएगा। जब उनसे 20 एकड़ की फसल खराब होने की स्थिति के गंभीर रूप धारण कर लेने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का हल कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– तेज़ी, फुर्ती और संयमता का गठजोड़ है टेकबॉल : विनीत जैन