लेके कहां कुछ वापिस जाना ये शरीर भी दान है….

Body Donation

परिवारजनों व साध संगत के अलावा गणमान्य जन लोगों ने दी अंतिम विदाई

टोहाना(सच कहूँ/सुरेन्द्र समैण)। डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक टोहाना से एक और डेरा प्रेमी का नाम शरीर दान की सूची में नाम जुड़ गया है। एक और जहां जीते जी डेरा प्रेमी मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं, वही मरणोपरांत भी ऐसा कार्य कर जाते हैं, जिससे पूरी मानवता का भला होता है। इसी के चलते टोहाना से डेरा प्रेमी 27 वर्षीय दीपक पुत्र चांदीराम अपनी स्वासों की पूंजी को पूरा करते हुए मालिक के चरणों में जा समाए। दीपक ने जीते जी मरणोपरांत शरीरदान का प्रण किया हुआ था। इसी के चलते परिवारजनों ने डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणा पर चलते हुए परिवार ने शरीरदान करवाया। मौके पर पहुंची साध-संगत व गणमान्य जन लोगों ने डेरा प्रेमी दीपक को अंतिम विदाई दी।

इससे पहले उनके नेत्रदान भी करवाए गए जो किसी दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन करेंगे। जानकारी देते हुए ब्लॉक भंगीदास नरेंद्र ठकराल व डेरे से जिम्मेवार रामपाल ने बताया कि चाँदी राम का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई कार्य में वर्षों से लगा हुआ है। इस दु:ख की घड़ी में पूरी साध-संगत परिवार के साथ है। इस अवसर पर साध-संगत के अलावा डेरा सच्चा सौदा से जिम्मेवार व शहर के गणमान्य जन मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here