मानवताहित में सार्थक सिद्ध हो रही सेवादारों की नि:शुल्क जलसेवा

Welfare Work

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) । भाइयों जल्दी करो मलोट वाली बस के साथ फाजिल्का, श्रीगँगानगर की ओर जाने वाली बस आती होगी, फिर आटो के चलने का भी टाइम है, 1 बजे से स्कूल वाहन भी आने शुरू हो जाएंगे और सेवादारों को फोन कर जल्दी बुलाओ, वो देखो बस ड्राईवर वॉटर कूलर भरने को कह रहा है। बरफ खत्म नहीं होनी चाइए और मंगवा लो।ह्ण यह कोई किसी शूटिंग के दौरान बोले जाने वाले डायलॉग नहीं बल्कि डेरा सच्चा सौदा के वलन्टियरों द्वारा अबोहर के मलोट चौक पर लगाई गई नि:स्वार्थ सेवा भावना से ठंडे पानी की स्टॉल से प्रतिदिन आने वाली आवाजें है। जो कि मानवता हित में सार्थक सिद्ध हो रही है। जहाँ रुटीन में सेवादार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच प्रचंड गर्मी में भी सेवाएँ प्रदान करते नजर आते है।

ब्लॉक भंगीदास मास्टर गुरचरण सिंह गिल्ल व 15 मैंबर राज सचदेवा ने बताया कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के बैनर तले डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहुनमाई में चलाए जा रहे 139 मानवता भलाई कार्यों में से 60वां कार्य “गर्मी में पानी की व्यवस्था” के तहत सेवादार ठंडे पानी की छबील लगाकर लोगों को प्रचंड गर्मी के सीजन के तीन माह लगातार सेवा कार्य को बखूबी अंजाम देते है।

सेवादारों की सेवा को सलाम कर दिल से मिली दुआएँ

जहाँ हर कोई अपनी ठंडे जल से प्यास बुझाकर सुकून महसूस कर सेवादारों की सेवा को सलाम कर दिल से दुआएँ प्रदान करते है। यहां के सेवादारों ने बताया कि 15 मई से प्रतिदिन 2 हजार लीटर स्वच्छ आरओ वाले पानी के लगने की एवरेज है। और प्रतिदिन 2 क्विंटल बरफ की भी खपत होती है। रेगुलर सेवाएँ देने वाले व अपने काम-काज के बीच में से सेवाएँ देने वाले सेवादार जगीर सिंह, मोहनलाल चराया, अशोक कुमार, गोकल चंद बत्रा, सुरजीत सिंह, पपी मुटनेजा, नन्दराम, राजकुमार आदि सेवादारों का कहना है कि उन्हें यह सेवा करने में असीम सुकून की प्राप्ति होती है। खाली साफ बोतलों में ठंडा जल भरकर सवारियों को साथ सफÞर के लिए भी लिजाने की सुविधाएं दे रहे है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।