Body Donation: माता गुड्डी देवी इन्सां बनी शरीरदानी

Jaitu News
Jaitu News: एंबुलेंस को रवाना करते डेरा श्रद्धालु, अर्थी को कंधा देती बेटियां व बहू और इनसेट में गुड्डी देवी इन्सां की फाइल फोटो।

नारायणा मेडिकल कॉलेज कानपुर को शोध हेतु दान की गई मृतक देह

  • साध-संगत और नगर परिषद् अध्यक्ष की मौजूदगी में दी गई अंतिम विदाई

जैतो (सच कहूँ/अजय मनचंदा)। Body Donation: जिला फरीदकोट के ब्लॉक जैतो की निवासी माता गुड्डी देवी इन्सां (64) का निधन उपरांत उनका शरीर मेडिकल शोध के लिए दान किया गया। उनके सुपुत्र अमरज्योति सिंह इन्सां ने बताया कि माता ने जीवित रहते ही डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणा से शरीरदान का संकल्प लिया था। निधन के बाद उनकी इच्छा पूरी करते हुए मृतक देह को नारायणा मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर, गंगागंज, कानपुर (उत्तर प्रदेश) को सौंपा गया। मृतक देह को बड़ी संख्या में रिश्तेदारों, साध-संगत और क्षेत्रवासियों ने गुड्डी देवी इन्सां अमर रहें और शरीरदान महादान के नारों के बीच अंतिम विदाई दी।

शरीरदान से पूर्व उनकी बेटियों सिमरन कौर इन्सां और बहू सुमन इन्सां ने अर्थी को कंधा दिया। जैतो नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. हरीश ने शरीरदानी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ. हरीश ने कहा कि माता गुड्डी देवी इन्सां की अंतिम इच्छा थी कि उनका शरीर मेडिकल कॉलेज को दान किया जाए। परिवार ने उनकी इच्छा पूरी कर समाज को बड़ा योगदान दिया है। इससे मेडिकल शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी बेहतर इलाज कर सकेंगे। उन्होंने परिवार और डेरा सच्चा सौदा का आभार व्यक्त किया। बिट्टू इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 170 मानवता भलाई कार्यों में मेडिकल शोध हेतु शरीरदान भी शामिल है।

माता गुड्डी देवी इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से शरीरदान का संकल्प लिया था। ब्लॉक जैतो में यह 23वां शरीरदान है। इस अवसर पर सेवादार गुरदास सिंह राजा इन्सां, रजिंदर इन्सां, चरणजीत कौर इन्सां, टेकचंद इन्सां, राकेश कुमार इन्सां, गुरलाल सिंह, गुरप्यार सिंह, रविंदर कुमार बिट्टू इन्सां, विजय इन्सां, कुलविंदर कौर, श्याम लाल, अजय कुमार, साहिल, शकुंतला देवी, अंशनूर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों सहित बड़ी संख्या में साध-संगत, रिश्तेदार और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather Update: राजस्थान मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट