Body Donation: सेठ नन्दलाल खुंगर इन्सां की देह मेडिकल शोध कार्यों हेतु दान

Body Donation
Body Donation: सेठ नन्दलाल खुंगर इन्सां की देह मेडिकल शोध कार्यों हेतु दान

श्रीगुरूसरमोड़िया से निकला एक और दधीचि

  • ब्लॉक श्रीगुरूसरमोडिया के तेईसवें शरीरदानी बने नन्दलाल इन्सां

गोलूवाला (सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। Body Donation: श्री गुरूसर मोड़िया निवासी सेठ नन्दलाल खुंगर इन्सां ब्लॉक श्री गुरूसरमोडिया के तेईसवें व श्रीगुरूसरमोडिया गाँव के दसवें देहदानी बन गए। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार रहे सेठ नन्दलाल इन्सां की मरणोपरांत अपनी देह दान करके मानवता भलाई कार्यों की मिसाल बन गए। परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ.गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में चलाए जा रहे 170 मानवता भलाई कार्यों के तहत अमर सेवा मुहिम के तहत सेठ नन्दलाल खुंगर इन्सां का चिकित्सा रिसर्च के लिए देहदान किया। उनकी देह मेड़ीकल कार्यों में शोध हेतु केडी मेडिकल एण्ड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मथुरा (यूपी) को दान कर दी गई। देहदान करने के लिए परिजनों, रिश्तेदारों, संबंधियों सहित डेरा सच्चा सौदा के सच्चे नम्र सेवादारों सदस्य,शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स संगठन के सेवादार शामिल रहे।

अंतिम यात्रा के दौरान सेवादारों ने ‘सेठ नन्दलाल इन्सां अमर रहे’,’शरीर दान महादान’, ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’, ‘जब तक सूरज चाँद रहेगा सेठ नन्दलाल इन्सां का नाम रहेगा के गगनभेदी नारों से आसमान गुजांयमान कर दिया। काफी तादाद में पहुंची साध-संगत, रिश्तेदारों ने उनको नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इससे पूर्व अंतिम विदाई के दौरान देहदानी सेठ नन्दलाल खुंगर इन्सां की अर्थी को पवित्र नारा लगाकर विनती का शब्द बोलकर ‘बेटा-बेटी एक समान’ मुहिम के तहत पुत्रियों निर्मला, विमला, सुनीता पुत्रवधू नीलम, प्रीती, ज्योती पुत्र सुरेन्द्र इन्सां, भूपेंद्र इन्सां, अमरेंद्र इन्सां, पौत्रीयां कोमल, रीना, दोहिती प्रियंका, सिमरन, भतीजी कृष्णा, सुषमा, सपना पौत्र रोहित, सुखेन्द्र,अवि व संगम खुंगर ने उनकी अर्थी को कंधा दिया।

डेरा सच्चा सौदा के सच्चे नम्र सेवादार हरचरण सिंह इन्सां,प्रगट सिंह इन्सां, श्योप्रकाश गोदारा, पाल सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर संगठन से संजीव इन्सां, अमरजीत सिंह इन्सां,कृष्ण लाल इन्सां,अमर इन्सां, कबीर सिंह इन्सां, राधेश्याम ग्रोवर इन्सां, मास्टर अशोक सोनी इन्सां, मनोहर लाल इन्सां, सोहन सिंह बराड इन्सां सहित काफी तादाद में रिश्तेदार, ग्रामवासी व ब्लॉक श्रीगुरूसरमोड़ियां, पीलीबंगा आदि की साध-संगत ने दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। Body Donation

यह भी पढ़ें:– Maharashtra: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा महाराष्ट्र का डेरा प्रेमी, जानकर आपको भी होगा गर्व