Body Donation: चिकित्सा जगत के लिए वरदान साबित हो रही डेरा सच्चा सौदा की ‘अमर सेवा’ मुहिम

Moga News
Moga News: चिकित्सा जगत के लिए वरदान साबित हो रही डेरा सच्चा सौदा की ‘अमर सेवा’ मुहिम

मोगा (सच कहूँ/विक्की कुमार)। Body Donation: मोगा के गांव नाहल खोटे निवासी सूबेदार गुरदीप सिंह इन्सां ने जीवित रहते हुए जहां देश की सेवा की, वहीं मरणोपरांत मानवता के लिए अपना शरीरदान कर अमर हो गए। जानकारी के अनुसार सूबेदार गुरदीप सिंह इन्सां का आकस्मिक निधन हो गया था। इसके बाद उनके पुत्र नवदीप सिंह इन्सां और पत्नी गुरविन्द्र कौर इन्सां ने ब्लॉक मोगा के जिम्मेवार सेवादारों के साथ मिलकर डेरा सच्चा सौदा से संपर्क किया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, वीरवार को डेरा श्रद्धालुओं और रिश्तेदारों की मौजूदगी में उनका पार्थिव शरीर रामां मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, हापुड़ (उत्तर प्रदेश) को मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। Moga News

इससे पहले सूबेदार गुरदीप सिंह इन्सां की अर्थी को किरनप्रीत कौर इन्सां, रेशमा इन्सां, चरणजीत कौर इन्सां, परमजीत कौर इन्सां, गुरसिमरन कौर इन्सां और राज इन्सां सहित बहनों व बेटियों ने कंधा दिया। वहीं सेवादार राम लाल इन्सां, सुखजिन्द्र कौर इन्सां, आशा रानी इन्सां व कविता इन्सां ने कहा कि पार्थिव शरीर को मेडिकल शोध के लिए दान करना वास्तव में महान सेवा है। उन्होंने कहा कि सूबेदार गुरदीप सिंह इन्सां के परिवार ने सामाजिक रूढ़िवादिता से ऊपर उठकर यह नेक कार्य किया है।

वहीं गांव नाहल खोटे के सरपंच गुरचरण सिंह, पूर्व सरपंच बलवीर सिंह तूर, नंबरदार सुखदेव सिंह, नंबरदार कुलविंदर सिंह, पंचायत सदस्य गुरसेवक सिंह और गुरमीत सिंह ने भी डेरा सच्चा सौदा के इस सेवा कार्य की सराहना की। इस मौके पर गांव की पूरी पंचायत, मास्टर भगवान दास इन्सां, लेक्चरर बलविन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार बलदेव सिंह, ब्लॉक प्रेमी सेवक कुलदीप सिंह इन्सां, प्रेमी सेवक कुलविन्द्र सिंह इन्सां, प्रीत इन्सां, सुखदेव सिंह इन्सां, जगतार सिंह इन्सां, गगन सिंह इन्सां, कुलविन्द्र सिंह इन्सां सहित बड़ी संख्या में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार मौजूद रहे।

इन अधिकारियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि | Moga News

इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित हुए भारतीय सेना के मौजूदा और पूर्व अधिकारी नायब सूबेदार संजीव कुमार, ग. विकास साहनी, कैप्टन जोगिन्द्र सिंह, कैप्टन बलविन्द्र सिंह, हवलदार अवतार सिंह, सूबेदार बख्शीश सिंह, हवलदार केवल सिंह, नायक जसविन्द्र सिंह, हवलदार बिंदर सिंह, कैप्टन सुरजीत सिंह, नायक जगतार सिंह, हवलदार कुलविन्द्र सिंह, एसआई गुरा सिंह, सूबेदार संधूरा सिंह और कैप्टन गुरमेल सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं भारतीय सेना से विशेष रूप से पहुंचे नायब सूबेदार संजीव कुमार ने पार्थिव देह ले जाने वाली एंबुलेंस को रवाना किया और कहा कि डेरा सच्चा सौदा का यह प्रयास सम्पूर्ण मानवता के लिए महान परोपकार है।

यह भी पढ़ें:– ईमानदारी की मिसाल: लुधियाना-हिसार ट्रेन में मिला कीमती मोबाइल लौटाकर सेवादार बना मिसाल