लुधियाना कोर्ट में बम ब्लास्ट, 1 की मौत, कई घायल

Bomb blast in Manipur sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के औद्योगिक नगर लुधियाना अदालत परिसर के रिकार्ड रूम के सामने वाली मंजिल पर आज दोपहर हुये विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये । पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आज यहां कहा कि मामले की जांच की जा रही है तथा फारेंसिक टीम तथा बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर मामले की गहराई से छानबीन कर रहा है तथा जल्दबाजी में कुछ भी कहने के बजाय जांच के बाद ही असलियत सामने आयेगी ।

कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू आज शाम को सीधे डीएमसी अस्पताल घायलों का हालचाल जानने पहुंचे । उन्होंने बाहर आकर पत्रकारों से कहा कि बड़े दुख की बात है कि वोट के लिये राज्य में दहशत का माहौल बनाया जा रहा है। ऐसा माहौल पश्चिम बंगाल में बनाया गया था ।

उन्होंने कहा कि पौंने पांच साल तो पंजाब में कुछ नहीं हुआ लेकिन अब चुनाव के वक्त पर ये सब घट रहा है। यह गंंदी राजनीति नहीं बल्कि दरिंदगी है। यह गुरूओं का पंजाब है । एकता अखंडता हर हालत में बरकरार रखी जायेगी । पंजाब के लोग एक हैं और वो पंजाब विरोधियों के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे ।

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने यहांं पहुंचने पर कहा कि किसी को भी पंजाब की शान्ति भंग करने की इजाज़त नहीं दी जायेगी। उन्होंने धमाके में घायल हुये पांच लोगों का मुफ़्त इलाज करने का ऐलान किया है। धमाके के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा पाँच अन्य घायल हो गये । मुख्यमंत्री ने मामले की छानबीन के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उप मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा और डी.जी.पी. सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने घटना स्थल का जायजा लिया । उसके बाद वे उन तीनों अस्पतालों में गये जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

बाद में पत्रकारों से बातचीत में चन्नी ने कहा कि ख़ुफ़िया एजेंसियाँ और पंजाब पुलिस सभी थ्यूरियों पर काम कर रही है और जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जायेगा। पहली नजर ऐसा लगता है कि मृतक व्यक्ति ही इस अपराध को अंजाम देने वाला माना जाता है। शव को घटना वाली जगह से नहीं हटाया गया है जिससे जांच और अपराध की स्थिति में कोई विघ्न न पड़े। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं और सभी सरकारी एजेंसियाँ जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने लाएंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here