मेरठ (उत्तर प्रदेश)। बुधवार सुबह मेरठ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, केएल इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ पब्लिक स्कूल सहित दस स्कूलों को यह धमकी दी गई है। धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया है कि विद्यालय परिसरों में कई स्थानों पर विस्फोटक पदार्थ छिपाए गए हैं और जल्द ही इन विद्यालयों को ‘खूनी मंजर’ में बदल दिया जाएगा। Meerut News
मेरठ स्कूल फेडरेशन के सचिव अनुज शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही ईमेल मिला, स्कूल प्रशासन ने पुलिस को तत्काल सूचित किया। उन्होंने बताया, “पुलिस ने समय रहते जांच शुरू की और राहत की बात यह रही कि अभी कांवड़ यात्रा के कारण स्कूलों में अवकाश है।” शर्मा ने आशंका जताई कि यह शरारती तत्वों द्वारा फैलाया गया डर हो सकता है।
आगरा में भी धमकी भरे ईमेल | Meerut News
सिर्फ मेरठ ही नहीं, आगरा के भी दो स्कूलों को बुधवार सुबह बम धमाके की समान धमकी मिली। धमकी भरा ईमेल अंग्रेजी भाषा में था, जिसमें लिखा गया था कि कुछ ही देर में विद्यालयों में विस्फोट किया जाएगा। इस सूचना के बाद संबंधित स्कूलों ने सावधानीवश छात्रों को अवकाश देकर घर भेज दिया और पुलिस तथा बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। जांच में अब तक किसी भी स्कूल परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, जिससे थोड़ी राहत मिली है।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने धमकी को गंभीरता से लेते हुए ईमेल भेजने के स्रोत की तलाश शुरू कर दी है। इसके पूर्व भी ताजमहल, रेलवे स्टेशन एवं अन्य प्रमुख स्थानों को बम धमाकों की धमकी दी जा चुकी है, लेकिन जांच में कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला। फिलहाल, प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन से सतर्क रहने की अपील की है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी संवेदनशील स्कूल परिसरों में पुलिस बल तैनात किया गया है। Meerut News
ट्रांसफार्मर के चारों तरफ लगी तार फेंसिंग में आया करंट, तीन बेजुवानों की मौत