पुस्तके छात्र की सच्ची मित्र- डॉ सत्यपाल सिंह

Baraut News
पुस्तके छात्र की सच्ची मित्र- डॉ सत्यपाल सिंह

पुत्र के जन्मदिन पर भाजपा नेता ने की 180 छात्रों को पुस्तके भेंट

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। बड़ौत नगर में सर्व समाज उत्थान समिति अध्यक्ष एवं भाजपा नेता (BJP Leader) दीपक शर्मा एडवोकेट ने अपने पुत्र अद्विक शर्मा का जन्मदिन ट्योढि स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में छात्रों सनज मनाया। इस अवसर पर उन्होंने 180 छात्र-छात्राओं और पुस्तकालय के लिए पुस्तके भेंट की। Baraut News

इस अवसर पर बागपत लोकसभा सांसद डॉक्टर सतपाल सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पुस्तके छात्र की सबसे बड़ी मित्र होती है। समय आने पर प्रत्येक साथ छोड़ जाता है लेकिन पुस्तको का ज्ञान कभी साथ नही छोड़ता और व्यक्ति को उन्नति के शिखर पर ले जाता है। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। इस अवसर पर सांसद पत्नी अलका सिंह, स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कश्यप, सांसद प्रतिनिधि सुभाष बैरागी, प्रताप मास्टर, विपिन शर्मा, विनोद शर्मा प्रधान, सतपाल मास्टर, साक्षी पवार, सुमन शर्मा, छवि चौधरी आदि समाज के व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। Baraut News

यह भी पढ़ें:– तकनीकी के क्षेत्र में परचम लहरा रहा भारत का युवा’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here