पंजाब में बीएसएफ-पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की साजिश को किया नाकाम

Mansa News
Mansa News: मानसा में जेल परिसर के पास ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: पंजाब के तरनतारन जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य पुलिस ने सीमा पार से ड्रोन घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात, सतर्क बीएसएफ जवानों ने तरनतारन जिले के सीमावर्ती इलाके में एक ड्रोन की गतिविधि को रोका। प्रोटोकॉल का पालन करते हुये, बीएसएफ जवानों ने तुरंत प्रत्याशित ड्रॉपिंग क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद सुबह क्षेत्र में बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा एक व्यापक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। सुबह लगभग 08:30 बजे, बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन जिले के मेहंदीपुर गांव से सटे एक गेहूं के खेत से 01 क्वाडकॉप्टर ड्रोन को सफलतापूर्वक बरामद किया। बरामद ड्रोन डीजेआई मैट्रिस मॉडल-300 आरटीके है।

यह भी पढ़ें:– UPPCL: होली में नहीं गुल होगी बत्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here