Gas Cylinder: खुशखबरी, इस स्कीम के तहत फ्री में मिलेगा गैस सिलेंडर, इस तरह करें आवेदन

Gas Cylinder
Gas Cylinder: खुशखबरी, इस स्कीम के तहत फ्री में मिलेगा गैस सिलेंडर, इस तरह करें आवेदन

Gas Cylinder: नई दिल्ली। वसंत आया, अपने साथ रंगों का त्योहार होली लाया हर इंसान इस त्यौहार को मनाने के लिए शामिल बड़ा ही उत्सुक है। होली देशभर में 24 व 25 मार्च को होली मनाई जायेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होली के शुभ अवसर पर सरकार एक शानदार स्कीम जिसके तहत आपको मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा। इस स्कीम का नाम है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना जिसकी शुरूआत मोदी सरकार ने वर्ष 2016 में की थी।

Weather Information: अगले तीन महीने पड़ेगी भयानक गर्मी!…हरियाणा, यूपी समेत अन्य राज्यों के लिए डराने वाला अलर्ट!

इस तरह करें आवेदन | Gas Cylinder

होली के त्योहार के  पर यूपी के करीब 2 करोड़ परिवार के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार होली पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को फ्री एलपीजी सिलेंडर दे रही है। इस योजना के अनुसार, सरकार देश की गरीब महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर दे रही है। गौरतलब हैं कि अब तक कई महिलाओं इस योजना के अनुसार, मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ दिया जा रहा है। यहां हम आपको इस स्कीम के बारे में बताएंगे विस्तार से इस योजना के लिए बीपीएल कार्ड की महिलाएं आवेदन कर सकतीं हैं।

इन महिलाओं के पास राशन कार्ड भी होना अनिवार्य है। इसके साथ आपके पास राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, बीपीएल लिस्ट में नाम का प्रिंट, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक की फोटो स्टेट, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आपका बैंक अकाउंट आपके आधार से लिंक होना अनिवार्य है।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/index.aspx पर विजिट करके सभी जरूरी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इस स्कीम में अपना आवेदन कर सकती हैं।