प्रताप स्कूल के बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने सीबीएसई नॉर्थ ज़ोन में 9 पदक व टीम ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा

Kharkhoda News
Kharkhoda News: प्रताप स्कूल के बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने सीबीएसई नॉर्थ ज़ोन में 9 पदक व टीम ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: गुरुग्राम में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल के मुक्केबाजों ने 9 पदक व दूसरी टीम ने ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा। स्वर्ण पदक विजेता हंशिका (75 किग्रा) और निधिश मलिक (+91 किग्रा, रजत पदक मे देव (52 किग्रा), आर्यन (48 किग्रा), शिवम (-60 किग्रा) और कुशल (66 किग्रा) ने सिल्वर पदक व  कांस्य पदक मे  देव मलिक (60 किग्रा), मंशु (-69 किग्रा) और संस्कृत (56 किग्रा) ने विजेता रहे। Kharkhoda News

स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। विद्यालय पहुंचने पर खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओम प्रकाश दहिया, प्रिंसिपल दया दहिया और एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, बॉक्सिंग कोच संदीप, पिंकू व नवीन ने भव्य स्वागत किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओ.पी. दहिया ने कहा पदक जीतना सिर्फ शुरुआत है, असली जीत तब है जब आप अनुशासन, मेहनत और संघर्ष को अपनी आदत बना लें। उन्होंने खिलाड़ियों से ईमानदारी, कठोर परिश्रम और खेल भावना को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– जिला पंचायत अध्यक्ष ने कराया राहत सामग्री का वितरण