साले की शादी में जा रहे जीजा की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या

Kairana News
Kairana News: साले की शादी में जा रहे जीजा की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या

बाइक से पत्नी के साथ में रिश्ते के साले की शादी में जा रहा था हरियाणा निवासी युवक, बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दिया जघन्य हत्याकांड को अंजाम

  • पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, युवक से डेढ़ लाख रुपये के नोटों का हार लूटने की भी चर्चा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: बाइक से पत्नी के साथ में रिश्ते के साले की शादी में जा रहे हरियाणा के युवक की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। दिनदहाड़े क्षेत्र में हुई युवक की हत्या से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। एसपी शामली रामसेवक गौतम व एएसपी संतोष कुमार सिंह ने फॉरेंसिक टीम व पुलिस फोर्स के साथ में मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। पुलिस मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है। हत्याकांड से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा है। Kairana News

गुरुवार को हरियाणा राज्य के जनपद सोनीपत के गन्नौर थानाक्षेत्र के गांव झारागढ़ी निवासी शाहनवाज(28) अपनी पत्नी मैफरीन के साथ में बाइक से खादर क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान में रिश्ते के साले इमलाक की शादी में शामिल होने जा रहा था। प्रातः करीब सवा नौ बजे जैसे ही वह कैराना-खुरगान मार्ग पर रेत के स्टॉक से पूर्व स्थित अमरूद के बाग के सामने पहुंचे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक कर हमला कर दिया। युवक शाहनवाज की गर्दन व सीने पर चाकुओं से ताबड़तोड़ कई प्रहार किए गए। घटना को अंजाम देने के पश्चात बदमाश मौके से फरार हो गए। लहूलुहान युवक को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े क्षेत्र में हुए युवक के मर्डर की सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

हत्याकांड की सूचना मिलने पर एसपी शामली रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ कैराना श्यामसिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने घटना के वक्त आसपास मौजूद लोगों से भी बातचीत की। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने युवक के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि पत्नी के साथ शादी में जा रहे युवक की तीन-चार व्यक्तियों ने चाकुओं से हमला करके हत्या कर दी। घटना के सम्बंध में मृतक की पत्नी की ओर से हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

युवक की हत्या से मातम में बदली शादी की खुशियां | Kairana News

युवक शाहनवाज की सुसराल कांधला थानाक्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में बताई गई है। गुरुवार को उसे खादर क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान में पत्नी के फुफेरे भाई इमलाक की शादी में शामिल होना था, जिसकी बारात कोतवाली क्षेत्र के गांव गंदराऊ में जानी थी। साले की शादी के चलते शाहनवाज विगत बुधवार को ही पत्नी के साथ में अपनी सुसराल गढ़ी दौलत आ गया था। गुरुवार को शादी समारोह में जाते वक्त बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। युवक की हत्या से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है।

जान बख्शने की गुहार लगाती रही पत्नी, नही पसीजा हत्यारों का दिल

बताया जा रहा है कि शाहनवाज की पत्नी मैफरीन ने बदमाशों से अपने पति को बचाने की भरसक कोशिश की। वह अपने पति को चाकुओं के प्रहार से बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गई, लेकिन दो बदमाशों ने उसे खींचकर अलग कर दिया। मैफरीन पति की जान बख्शने के लिए बदमाशों के सामने गुहार लगाती रही, लेकिन उनका दिल नही पसीजा। वहीं, हत्या की सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए। जहां पर उनका रो-रोकर बुरा हाल था। युवक की शादी करीब आठ वर्ष पहले होनी बताई गई है। वह दो छोटे-छोटे बच्चों का पिता बताया गया है। हत्याकांड के खुलासे को पुलिस की चार टीमें लगाई गई है।

चार से पांच बताई जा रही है हत्यारों की संख्या

पत्नी के साथ में शादी समारोह में जा रहे युवक शाहनवाज की हत्या करने वाले बदमाशों की संख्या चार से पांच के बीच बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आये थे। इनमें से तीन बदमाश एक बाइक पर सवार थे, जबकि दो अन्य बदमाश दूसरी बाइक पर सवार बताए गए है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है, जबकि दूसरी बाइक पर सवार बदमाशों ने युवक की रेकी की है।

घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है, जिसमें एक बाइक पर तीन संदिग्ध युवक नजर आ रहे है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे संदिग्धों में से दो युवक हाथों में डंडा लिए हुए है। बाइक पर सबसे पीछे बैठे युवक ने कपड़े से चेहरा ढक रखा था, जबकि दो अन्य के चेहरे खुले थे। पुलिस का मानना है कि बदमाश गढ़ी दौलत से ही युवक के पीछे लगे हुए थे।

युवक से नोटो का हार लूट ले जाने की भी रही चर्चा

युवक शाहनवाज अपनी पत्नी के फुफेरे भाई की शादी में शामिल होने जा रहा था। बताया जा रहा कि कांधला थानाक्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी ससुर साजिद ने शाहनवाज को सवा लाख के नोटो का हार व सेहरा दिलवाया था, जो उसे दूल्हे को देना था। चर्चा रही कि युवक की हत्या के बाद बदमाश नोटो का हार व सेहरा भी लूटकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस युवक से लूटपाट की घटना से साफ इंकार कर रही है। वहीं, मृतक की पत्नी की ओर से दर्ज मुकदमे में भी लूट की घटना का कोई जिक्र नही किया गया है।

यह भी पढ़ें:– पिहोवा के इस स्कूल के बच्चों ने किया ऐसा काम जिसकी हो रही हर जगह प्रशंसा