बीएसएफ ने फिरोजपुर के बाढ़ ग्रस्त गांवों में चलाया बचाव अभियान

Punjab Flood
प्रभावित लोगों को किश्तियों के जरिए बाहर निकालते बीएसएफ के जवान।

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में हो रही लगातार बारिश और विभिन्न बांधों/बैराजों से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण फिरोजपुर (Ferozepur) के बाढ़ग्रस्त सीमावर्ती गांवों में बचाव अभियान शुरु किया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि बारिश के कारण विभिन्न जिले बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भारी बारिश और हैरिके हेड (बैराज) से छोड़े गए पानी के कारण जिला फिरोजपुर के अंतर्गत सीमावर्ती गांव भी बाढ़ के खतरे में हैं। Punjab Floods

जिला फिरोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में बहने वाली सतलुज नदी उच्च जल प्रवाह के साथ बह रही है और सतलुज नदी के किनारे विभिन्न सीमावर्ती गांव कालू वाला, टिंडी वाला, निहाला वाला, निहाला लबेरा और अन्य गांवों में भी जलभराव हो गया है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए, नागरिक प्रशासन और जिला पुलिस के समन्वय से बीएसएफ की तैनात टुकड़ियां बीएसएफ जल विंग और बीएसएफ नौकाओं की मदद से सीमावर्ती गांवों के नागरिकों के लिए बचाव और निकासी अभियान चला रही हैं। इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी बचाव एवं राहत कार्य के लिए जिला प्रशासन के संपर्क में हैं। बीएसएफ कमांडर भी हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए संबंधित नागरिक अधिकारियों के संपर्क में हैं।

यह भी पढ़ें:– बारिश से हुए नुकसान के एक-एक पैसे की भरपाई करेंगे: भगवंत मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here