बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बने मिल्क प्लांट, खाद्य राहत सामग्री के भेजे ट्रक

Punjab Flood
मिल्क प्लांट मोहाली में राहत सामग्री के ट्रक को रवाना करते हुए।

विभिन्न प्रकार की 41 हजार 800 खाद्य राहत किटें तैयार | Punjab Flood

मोहाली (सच कहूँ/एमके शायना)। बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए विभिन्न दूध प्लांटों द्वारा विशेष योगदान दिया जा रहा है। इस संबंध में मिल्क प्लांट मोहाली (Milk Plant Mohali), मिल्क प्लांट लुधियाना, जालंधर, अमृतसर बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं। यह जानकारी मिल्क प्लांट मोहाली में राहत सामग्री के ट्रक को रवाना करते हुए मिल्कफेड के चेयरमैन नरिंदर सिंह शेरगिल ने कहा कि बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए पंजाब सरकार के सहयोग से मिल्क प्लांटों द्वारा विभिन्न प्रकार की 41 हजार 800 खाद्य किटें तैयार की गई हैं। 7000 किटें प्रभावित लोगों को वितरित कर दी गई हैं।

चेयरमैन नरिंदर सिंह शेरगिल ने कहा कि वर्तमान स्थिति में लोगों की जान-माल की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री पंजाब के उचित कार्रवाई के तहत मिल्कफेड और मार्कफेड ने पटियाला, लुधियाना, जालंधर और मोहाली में भोजन और पेयजल उपलब्ध कराया है। पंजाब ने उन जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद के लिए राहत सामग्री तैयार करने और आपूर्ति करने के लिए केंद्र स्थापित किए हैं। Punjab Flood

अब तक मिल्कफेड को सरकार की ओर से 50 हजार पैकेट फूड पैकेट की डिमांड मिल चुकी है और इस संबंध में पूरे पंजाब में खाद्य राहत सामग्री की सप्लाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस मुश्किल घड़ी में घबराने से बचें और अफवाहों से सचेत रहने की जरूरत है। सरकार इस कठिन समय में प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और मिल्कफेड पंजाब ने भोजन कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए खाद्य आपूर्ति और मार्कफेड विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीमें बनाई हैं। Punjab Flood

यह भी पढ़ें:– मकान की छत गिरने से गर्भवती महिला सहित तीन की मौत, एक घायल