बीएसएफ ने फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया

Pakistani Drone in Ferozepur

फिरोजपुर (एजेंसी)। पंजाब के फिरोजपुर में कम ऊंचाई पर उड़ रहे एक हेक्साकॉप्टर (ड्रोन) को शुक्रवार रात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मार गिराया है। बीएसएफ ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि चीन में निर्मित ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में आया था। बीएसएफ ने एक बयान में बताया, ‘शुक्रवार रात करीब 11:10 बजे अमरकोट के पास बॉर्डर आउट पोस्ट पर बीएसएफ पैट्रोलिंग टीम को गूंजन की एक आवाज सुनाई दी। ड्रोन काफी नीचे उड़ रहा था और यह अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 300 मीटर और बीएसएफ के घेरे से 150 मीटर की दूरी पर देखा गया। बीएसएफ की कई टीम इलाके में तलाशी अभियान चला रही हैं, ताकि इसका पता चल सके कि ड्रोन का इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया गया।

जम्मू में महिला घुसपैठिए को मार गिराया

हाल ही में जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने एक पाकिस्तानी महिला घुसपैठिए को मारा गिराया था। सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक एसपी एस संधू ने बताया कि सतर्क सैनिकों ने पिछले रविवार रात आरएस पुरा सेक्टर में घुसपैठिए को मार गिराया। उन्होंने कहा, ‘बीएसएस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठिए को कई बार सीमा पार नहीं करने के लिए आगाह किया, लेकिन घुसपैठ कर रही महिला सीमा पर लगे बाड़ की तरफ तेजी से दौड़ती रही। इसके बाद बीएसएस के जवानों ने गोलियां चलाई और घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा के भीतर बीएसएफ की बाड़ के समीप मार गिराया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।