Bulandshahr: चुनावी रंजिश में घात लगाकर हमला, समर्थक को हमलावरों से बचाते सभासद भी पिटा

Bulandshahr
Bulandshahr चुनावी रंजिश में घात लगाकर हमला

 पुलिस को दी तहरीर

बुलन्दशहर/औरंगाबाद
निकाय चुनाव में हुई रंजिश के तहत वार्ड पांच से निर्वाचित हुए कविश अग्रवाल (Bulandshahr crime) के समर्थक इमरान को कुछ लोगों ने फोन करके नूर तालाब नयी बस्ती में धोखे से बुलाया। इमरान के वहां पहुंचते ही कुछ दबंगों ने बाहर निकल कर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। कविश अग्रवाल ने इमरान को बचाने का प्रयास किया तो उसे भी पीटा गया। इमरान के मूंह पर काफी चोट लगी है। कविश अग्रवाल ने एक को नामजद करते हुए अज्ञात तीस लोगों के विरुद्ध थाने पर लिखित तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें:– Ludhiana News: लुधियाना में जहरीली गैस उठने से व्यक्ति बेहोश, सांस लेने में दिक्कत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here