Bulldozer: तस्कर की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

Bathinda News
Bathinda News: तस्कर की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

युद्ध नशों के विरुद्ध अभियान के तहत धोपियाना बस्ती में की गई कार्रवाई

बठिंडा (सच कहूँ/अशोक गर्ग)। Bathinda News: युद्ध नशों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत बठिंडा पुलिस ने धोपियाना बस्ती में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीनों की मदद से तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सख्त संदेश गया है कि नशा कारोबारियों के खिलाफ अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी डीएसपी नरिंदर सिंह ने जानकारी दी कि जिला पुलिस ने सिविल प्रशासन की सहायता से धोपियाना बस्ती की गली नंबर 1 में स्थित रमनदीप कौर द्वारा निर्मित एक अवैध इमारत को गिराया।

यह इमारत नशा तस्करी से प्राप्त धन से बनाई गई थी। प्रशासन ने पहले कई नोटिस जारी किए थे, लेकिन इमारत खाली नहीं की गई, जिसके चलते आज बुलडोजर कार्रवाई की गई। डीएसपी ने बताया कि सक्षम अधिकारी, डिप्टी कमिश्नर-कम-मैजिस्ट्रेट ने पुलिस सुरक्षा के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद सिविल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर इमारत को गिरा दिया। यह कार्रवाई पूर्व चेतावनियों के बावजूद इमारत खाली न करने के कारण की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रमनदीप कौर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। उसकी बहन भी वर्तमान में नशा तस्करी के आरोप में जेल में बंद है। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– नवरात्रों पर महिलाओं को सशक्त करने के लिए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की हुई शुरुआत- पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर