उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के समीप स्थित बेगमबाग क्षेत्र में शुक्रवार प्रातः उज्जैन विकास प्राधिकरण और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ की। पहले चरण में तीन संपत्तियों को ध्वस्त किया गया, जबकि शेष 25 संपत्तियों पर विधिक प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी। कार्यवाही के प्रारंभ में स्थानीय निवासियों द्वारा विरोध दर्ज कराया गया। परंतु अधिकारियों ने संवाद और समझाइश के माध्यम से स्थिति को नियंत्रित किया। इसके पश्चात स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित हुआ, जिसके तहत पहले चरण में तीन अतिक्रमणों को हटाने पर सहमति बनी। Ujjain News
लीज की शर्तों का उल्लंघन बना कार्रवाई का आधार
उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्री संदीप सोनी ने बताया कि बेगमबाग क्षेत्र की भूमि वर्ष 1998 में आवासीय प्रयोजन के लिए लीज पर दी गई थी। किंतु समय के साथ कई निवासियों ने इसका व्यावसायिक उपयोग प्रारंभ कर दिया, साथ ही अनेक लीजधारकों ने अपने अनुबंध का नवीनीकरण भी नहीं कराया, जो कि लीज की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने कहा: “नवीनीकरण हेतु कई बार नोटिस जारी किए गए, परंतु अपेक्षित उत्तर न मिलने के कारण लीज समाप्त कर दी गई। अब यह भूमि पुनः प्राधिकरण के स्वामित्व में आ गई है।”
संपत्तियाँ अब अतिक्रमण की श्रेणी में | Ujjain News
प्राधिकरण के अनुसार, अब जब लीज की वैधता समाप्त हो चुकी है, तो इन संपत्तियों पर कोई भी निर्माण कार्य अवैध अतिक्रमण की श्रेणी में आएगा। व्यापारिक गतिविधियों को देखते हुए पहले वहाँ रखे सामानों को हटाया गया, तत्पश्चात ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। श्री सोनी ने बताया कि कुल 28 संपत्तियाँ चिन्हित की गई हैं, किंतु 25 संपत्तियों पर न्यायालय में मामला लंबित होने के कारण तत्काल कार्रवाई नहीं की जा सकती। “जैसे ही न्यायालय का निर्णय प्राप्त होगा, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस बल की तैनाती से सुरक्षा सुनिश्चित
अपर पुलिस अधीक्षक (एसीपी) नितेश भार्गव ने बताया कि कार्रवाई को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु 150 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा: “प्रातः पाँच बजे से पुलिस और प्राधिकरण की टीम मौके पर उपस्थित है। प्रारंभ में विरोध हुआ, परंतु लोगों को समझाया गया और अब कई लोग स्वेच्छा से अपने घर खाली कर रहे हैं तथा प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।” Ujjain News
Uttar Pradesh: हमीरपुर में दिल दहला देने वाली घटना: लोगों में भय और आक्रोश