सोनीपत कोर्ट में दिनदहाड़े चली गोलियां

Sonipat News
दो गुटों में रंजिश को लेकर हुई वारदात

दो गुटों में रंजिश को लेकर हुई वारदात | Sonipat News

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के सोनीपत में सोमवार को कोर्ट परिसर में बने वकीलों के चैंबर के पास दिनदहाड़े गोलियां चलने (Firing) से भगदड़ मच गई। मामला दो गुटों के बीच रंजिश का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त अशु सिंगला टीम के साथ मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Sonipat News

जानकारी अनुसार सोमवार को आम दिनों की तरह कोर्ट में कार्य चल रहा था। विभिन्न केसों व कार्यों को लेकर आए लोगों की भीड़ थी। इसी बीच 11 बजे के करीब कोर्ट परिसर गोलियों की आवाज से गूंज उठा। यहां लगातार 4 फायर किए गए। माना जा रहा है कि कोर्ट में चेंबर नंबर 63 के पास हवा में गोलियां चलाई गई थी। वारदात में कुछ लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। कोर्ट में गोलियां चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कुछ लोग दिखाई दिए हैं। पुलिस फुटेज को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। पुलिस उपायुक्त अंशु सिंगला ने कहा कि मामले में जांच करने के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। Sonipat News

यह भी पढ़ें:– डब्लूएचओ ने भारत में बिक रही नकली दवाओं पर लिया संज्ञान, भारत सरकार को किया अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here