Bus Accident in Madhya Pradesh: 15 लोगों की मौत, 40 से अधिक यात्राी घायल

रीवा (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में बस और ट्रक (Bus accident in Madhya Pradesh) की बीच हुयी जबर्दस्त भिडंत में बस सवार पंद्रह यात्रियों की मौत हो गयी और चालीस से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय लाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रीवा से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की ओर जा रही बस कल देर रात्रि सोहागी पहाड़ पर एक ट्रक में पीछे से टकरा गयी। दुर्घटना में चौदह यात्रियों की घटना स्थल पर मौत हो गयी और एक अन्य ने रीवा लाते समय रास्ते में दमतोड़ दिया। वहीं दुर्घटना में चालीस से अधिक यात्री घायल हो गए, जिन्हें रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस जबलपुर से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जा रही थी, जिसमें हैदराबाद से मजदूरी कर दीपावली के पर्व के चलते अपने घर लौट रहे लोग सवार हुए थे। मृतकों में सभी पुरुष बताए गए हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। वहीं, घायलों का इलाज किया जा रहा है।

10 लाख लोगों को जल्द मिलेगा रोजगार, मोदी सरकार ले रही बड़ा फैसला | Employment soon

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here