10 लाख लोगों को जल्द मिलेगा रोजगार, मोदी सरकार ले रही बड़ा फैसला | Employment soon

Employment soon

तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। दक्षिण रेलवे शनिवार को यहां रोजगार मेला (भर्ती अभियान) (Employment soon) कार्यक्रम आयोजित करेगा। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान (रोजगार मेला) का शुभारंभ करेंगे। समारोह के दौरान पूरे देश में 75 हजार नवनियुक्त व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन लोगों को भी संबोधित भी करेंगे। केंद्रीय विदेश और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर केंद्र सरकार के विभिन्न संगठनों, विभागों जैसे रेलवे, इंडिया पोस्ट, सीआरपीएफ, बीएसएफ, ईएसआईसी, आदि में विभिन्न स्तरों पर भर्ती किए जाने वाले नए रंगरूटों को नियुक्ति/प्रस्ताव पत्र जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:-सैल्यूट ! डिप्टी स्पीकर साहब को, मीडिया को दिया करारा जबाव

मार्गदर्शन और उत्साहबर्धक रहा प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड दौराः भट्ट

Raktadan Amrit Mahotsav

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ये दौरा हमेशा की तरह इस बार भी देवभूमिवासियों का मार्गदर्शन और उत्साह बढ़ाने वाला रहा। भट्ट ने आज यहां कहा कि श्री मोदी द्वारा श्री बद्री-केदार पुनिर्माण हो चाहे रेल, सड़क तथा आज रोपवे का शिलान्यास, सब कुछ धार्मिक आस्था तथा विरासत के स्थलों को पुनः भव्यता व दिव्यता दिलाने के दैवीय प्रयास हैं, जिसका सर्वाधिक लाभ उत्तराखंड को मिला है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बाबा केदार के आदेश तथा मोदी जी के निर्देश अनुरुप ही हम सब मिलकर देवभूमि को 2025 तक श्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।

तीर्थयात्रियों के सफर को आसान करेगी

उन्होंने कहा कि बाबा केदार के द्वार, सीमांत गांव माणा व श्री हेमकुंड साहिब के सफर को आसान बनाने वाले रोपवे का शिलान्यास कर मोदी जी ने प्रदेश में तीर्थाटन व स्थानीय रोजगार की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव का मार्ग प्रसस्त किया है। इसके अतिरिक्त रेल सड़क व हवाई मार्ग के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने वाले ऐसे काम न केवल यहां तीर्थयात्रियों के सफर को आसान करेगी साथ राज्यवासियों की दिनचर्या की कठिनाइयों को भी दूर करेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।