मथुरा (एजेंसी)। Mathura Bus Fire News: यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब राया थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 110 के पास एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस धू-धू कर जलने लगी। Mathura News
जानकारी के अनुसार, संस्कार ट्रैवल्स की राज कल्पना बस बांदा से आगरा होते हुए दिल्ली-नोएडा जा रही थी। सुबह करीब 5:15 बजे चलती बस से धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके तुरंत बाद आग भड़क गई। उस समय बस में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 10 से 15 यात्री सवार थे। Mathura News
आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को एक्सप्रेसवे किनारे रोक दिया। इससे पहले कि आग विकराल रूप लेती, यात्री दरवाजों और खिड़कियों के रास्ते बाहर निकल आए। कुछ यात्रियों को जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदना पड़ा, लेकिन सभी सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
घटना की सूचना मिलते ही राया पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे की राहत टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
बस में आग लगने के कारण एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित हो गया और लंबा जाम लग गया। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से जली हुई बस को हटवाया, जिसके बाद आवागमन सामान्य कराया गया।
बस में सवार यात्रियों में बांदा के एजाज, श्याम सिंह, सरोज, उमा, अजय सोनी, शिवानी, आरती और दयाराम, नोएडा के अतुल तथा कानपुर के सोनू शामिल बताए गए हैं।
प्रशासन का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। Mathura News















